Nepal Love Marriage: फेसबुक का प्यार चढ़ा परवान, विदेश से दुल्हनिया ब्याह लाया बैतूल का योगेश

Nepal Love Marriage: बैतूल। सोशल मीडिया आज के समय में जितनी बुरी है उतनी अच्छी भी है, बशर्तें आपको उसका यूज करना आना चाहिए। सोशल मीडिया से आज के समय में कई रिश्ते टूट चुके हैं तो इससे कुछ रिश्ते...
nepal love marriage  फेसबुक का प्यार चढ़ा परवान  विदेश से दुल्हनिया ब्याह लाया बैतूल का योगेश

Nepal Love Marriage: बैतूल। सोशल मीडिया आज के समय में जितनी बुरी है उतनी अच्छी भी है, बशर्तें आपको उसका यूज करना आना चाहिए। सोशल मीडिया से आज के समय में कई रिश्ते टूट चुके हैं तो इससे कुछ रिश्ते बन भी रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया ने भारत के लड़के को उसका प्यार नेपाल में जाकर मिला।

दोनों की सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती की वजह से आज एक युवक और युवती का प्यार परवान चढ़ा और विजयादशमी पर दोनों ने सात फेरे लिए। बारात बैतूल जिले के आदिवासी ग्राम दादूढाना से देश की सीमा लांघकर नेपाल पहुंची। यहां से रीति-रिवाज से विवाह बंधन में बंधने के बाद वर-वधु बैतूल लौटे। 16 अक्टूबर को नेपाल के धर्मपुर से दादूढाना आई विदेशी बहू का पूरे गांव ने स्वागत सत्कार किया। गृह प्रवेश की रस्म निभाई गई। वर-वधु जीवन की इस नई शुरुआत से बेहद खुश है।

फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी तक पहुंचा रिश्ता

झल्लार थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत केरपानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम दादूढाना निवासी 25 वर्षीय योगेश पिता मनोहर नागले गुजरात की एक कंपनी में जॉब करता है। दो वर्ष पहले योगेश की दोस्ती फेसबुक पर नेपाल के धर्मपुर में रहने वाली अनिता पिता जंग बहादूर डोगरा से हुई। दोनों के बीच लगातार बातचीत होते रही और दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया। योगेश ने बताया कि उसने अपने प्रेम संबंध के बारे में परिवार से बिना कुछ छुपाए बातचीत की और अनिता से शादी करने का प्रस्ताव रखा। बेटे की खुशी के लिए माता-पिता रिश्ते के लिए मान गए।

बैतूल से 1300 किमी जीप से गई बारात

योगेश की बारात में उसके करीबी 6 रिश्तेदार शामिल हुए। दादूढाना से नेपाल के धर्मपुर जिला कंचनपुर तक बारात जीप से पहुंची। इसके पहले योगेश ने सभी के नेपाल जाने के संबंधी दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी कराई। 1300 किमी का सफर कर बाराती धर्मपुर पहुंची और यहां रीति-रिवाज से अनीता के साथ योगेश का विवाह संपन्न हुआ। योगेश ने बताया कि 14 अक्टूबर को वे नेपाल पहुंचे और 16 अक्टूबर को सुबह दादूढाना वापस आए।

पूरे गांव में विदेशी लड़क़ी से शादी करने की चर्चाएं हो रही हैं। गृह प्रवेश के बाद अपनी नई नवेली दुलहन को योगेश ने पड़ोसियों से मिलवाया और अपने खेत की गन्ना-बाड़ी दिखाई। नेपाल की युवती से भारत के युवक के विवाह के संबंध में एसपी निश्छल झारिया से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि नवयुगल को अपने विवाह संबंधी दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज संबंधित थाने या डीएसबी कार्यालय में जमा कराने चाहिए। ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी ना हो।

ये भी पढ़ें: Shivpuri Local News: लूना बाइक लेने बग्गी और डीजे के साथ शोरूम पहुंचा मुरारी चाय वाला, मजेदार है आगे की न्यूज!

ये भी पढ़ें: Railway Route Fencing: ट्रेन डिरेल की साजिशों से बचने के लिए 3 हजार किलोमीटर रेल मार्ग पर बाउंड्री वॉल और फेंसिंग

Tags :

.