New Year Celebration: नए वर्ष की तैयारियों में लगा टूरिज्म विभाग, इन जगहों पर पहुंचेंगे पर्यटक

New Year Celebration: नए साल के स्वागत के लिए सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस न्यू इयर को सेलिब्रेट करने के लिए आप भी यहां जा सकते हैं।
new year celebration  नए वर्ष की तैयारियों में लगा टूरिज्म विभाग  इन जगहों पर पहुंचेंगे पर्यटक

New Year Celebration: ग्वालियर। नए साल के स्वागत के लिए सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई इस न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए प्लान तैयार कर रहा है। अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि नए साल पर ग्वालियर, शिवपुरी, चंदेरी, ओरछा तक सभी होटलों की बुकिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है। वहीं, इसको लेकर एमपी टूरिज्म ने भी खास तैयारी की हैं। एमपी टूरिज्म ने चंदेरी ओरछा से लेकर चंबल सफारी तक तीन सर्किट तैयार किए, जहां कपल्स और फैमिलीज न्यू इयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

होटलों की बुकिंग हुईं फुल

एमपी पर्यटन विभाग के जनरल मैनेजर नितिन कटारे ने बताया कि नए साल को टूरिस्ट ऐतिहासिक स्थानों के साथ-साथ वन्य जीव भी देख सकेंगे। यह स्पेशल पैकेज 2 दिन से लेकर 7 दिन तक का है। उनकी बुकिंग लगभग पूरी तरह फुल हो चुकी है। वही, अंचल में माधव नेशनल पार्क, कूनो नेशनल पार्क, सफारी पार्क और मुरैना जिले में चंबल नदी पर बने राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण में टूरिस्ट की संख्या सबसे अधिक होती है। क्योंकि, यह चारों ही वन्य जीवों और पशु पक्षियों के लिए बेहतर है। इसलिए इन स्थानों की डिमांड सबसे ज्यादा आ रही है।

New Year Celebration

इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन को पैकेज में किया शामिल

यहां कई ऐतिहासिक विरासत हैं, इसमें किला, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि, तानसेन की समाधि, तिघरा मोती महल के साथ ही दतिया की हेरिटेज स्थलों को भी शामिल किया। मुरैना में शनिचरा मंदिर, मितावली, पड़ावली, ककनमठ को शामिल किया गया है। वहीं, श्योपुर का मानपुर किला, बंजारा डैम, सहरिया संग्रहालय को देख सकते हैं। दूसरे दिन पर्यटक शिवपुरी जा सकते हैं। यहां रियासत काल के ऐतिहासिक स्थल और मध्यम नेशनल पार्क हैं।

नए साल पर पर्यटकों की भारी भीड़

चंदेरी की मानुमेट्स, ओरछा का रामलला मंदिर सहित कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थल खास हैं। ग्वालियर के हवाई और रेल मार्ग से देश वर्ष से जुड़े होने का फायदा यहां के पर्यटकों को खूब मिलता है। भारी संख्या में पर्यटक नए साल में पहुंचने वाले हैं। बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग में पिछले दो सालों से विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी अधिक बड़ी है। देश के पर्यटकों की संख्या में 4 गुना ज्यादा इजाफा हुआ है। ऐसे में नए साल में भारी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है और इसको लेकर मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि ग्वालियर, चंदेरी और ओरछा में सबसे ज्यादा भीड़ मौजूद रहेगी।

यह भी पढ़ें: MLA Demanded Increase Pension: पूर्व विधायक ने सीएम को लिखा पेंशन बढ़ाने के लिए पत्र, महंगाई तोड़ रही कमर

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर भगवान जागेश्वरनाथ के दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

Tags :

.