मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

New Year Eve: न्यू ईयर 2025 के सेलिब्रेशन को तैयार शिल्पलोक खजुराहो, आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा शहर

New Year Eve: खजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में न्यू इयर 2025 का जश्न मनाने को लेकर लोगों में जमकर उत्साह है। सैलानियों का जमावड़ा भी लगने लगा है।
05:32 PM Dec 31, 2024 IST | Gaurav Mishra

New Year Eve: खजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में न्यू इयर 2025 का जश्न मनाने को लेकर लोगों में जमकर उत्साह है। सैलानियों का जमावड़ा भी लगने लगा है। यहां हर साल नया वर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। यहां के सितारा तथा बजट क्लास के होटलों और रेस्टोरेंटों में एक सप्ताह पहले से लाइव म्यूजिक, गाला डिनर की सुविधाओं के साथ ही जश्न मनाने के लिए आयोजन की तैयारी शुरू हो जाती है, जो कि यह क्रम वर्षों से चला आ रहा है।

आकर्षक लाइटों से सजा खजुराहो

खजुराहो पहुंच रहे सैलानियों के लिए पर्यटन व्यवसायी भी बड़े पैमाने पर इंतजाम करते हैं। इसके लिए खजुराहो में स्टार रेटिंग होटलों से लेकर स्थानीय बजट स्तर के होटलों और रेस्ट्रों में पर्यटकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं। होटलों और रेस्तरों को आकर्षक तेज लाइटिंग, रंगबिरंगी जगमगाहट से सराबोर के बीच डी. जे. डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्युड ड्रिंक्स, डांस कॉम्पटीशन, शानदार आतिशबाजी और अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। यहां पहुंचे पर्यटक देर रात तक जमकर धमाल मचाते हैं।

नए वर्ष की 1 तारीख को खजुराहो का पर्यटन व्यवसाय भी बढ़ जाता है। खजुराहो में नए वर्ष के सेलिब्रेशन को लेकर 15 से 20 दिन पूर्व बुकिंग हो जाती है। साथ ही सैलानी भी दो से चार दिन पूर्व यहां आ जाते हैं। साथ ही विदेशी पर्यटक भी यहां आने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से देशी पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए होटलों तथा रेस्तरां के संचालकों में सेलिब्रेशन को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस कारण लगभग होटल्स और रेस्तरां पर पर्यटकों को लुभावने के लिए विभिन्न तरह के पैकेज ऑफर किए गए।

प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

खजुराहो में सैलानियों की भारी भीड़ जुटती है। इसलिए प्रशासन भी पहले से तैयारी कर लेता है। पुलिस विभाग जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा लेता है तो वहीं नगरीय प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर चार पहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग के साथ लाऊड स्पीकर और मोबाइल वैन से प्रमुख मागों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं। पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन के साथ ट्रैफिक पुलिस ने पर्यटकों की भीड़ के साथ वाहनों को नियंत्रित करने के लिए मेला ग्राउंड, राजनगर मार्ग, बमीठा मार्ग के साथ जैन मंदिर मार्ग पर पार्किंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था की।

खजुराहो के आसपास घूमने को बहुत कुछ

खजुराहो के आस-पास कई पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट हैं, जिनमें नवनिर्मित कुटने डेम, पांडव फॉल, स्नेह फॉल, बेनीगंज बांध, जटाशंकर धाम, बागेश्वर धाम, बृहस्पति कुंड, धूबेला, केन घड़ियाल, पन्ना टाईगर रिजर्व सहित केन नदी के किनारों के मनोरम स्थल प्रमुखता से है। इन स्थलों पर भीड़ जुटने की संभावना प्रबल रहती है। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग का कुटने डेम स्थित कुटने आइलैंड पिछले कई वर्षों से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग पहले से ही फुल हो जाती है।

ये भी पढ़ें: MP Police Alert: नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं तो बरतें सावधानी, वरना पुलिस की पैनी नजर से बढ़ जाएगी परेशानी

ये भी पढ़ें: New Year 2025: सैलानियों के जोश के आगे फीकी पड़ी ठंड, नए साल के स्वागत में सैलानियों में दिखा जोश

Tags :
Chhatarpur NewsChhatarpur News TodayGala DinnerHindi NewsKhajurahoKhajuraho newsLiquid DrinkersLive MusicLocal NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNew Yearnew year 2025New Year CelebrationNew Year EveOrchestraTourismTourist CrowdWorld Tourist City Khajurahoआर्केस्ट्राएमपी न्यूज़एमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़खजुराहोखजुराहो न्यूजखजुराहो समाचारगाला डिनरनए सालन्यू ईयरन्यू ईयर 2025न्यू ईयर सेलिब्रेशनमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजलाइव म्यूजिकलिक्युड ड्रिंक्सरलोकल न्यूजविश्व पर्यटन नगरी खजुराहोहिंदी न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article