मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

New Year Ujjain: नए साल की शुरूआत बाबा महाकाल दर्शन के साथ, ऐसी है श्रद्धालुओं के दर्शनों की व्यवस्था

New Year Ujjain: नव वर्ष शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। भक्त उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने बड़ी संख्या में आते हैं।
03:37 PM Dec 31, 2024 IST | Sanjay Patidar

New Year Ujjain: उज्जैन। नव वर्ष शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में आज 31 दिसंबर और 1 जनवरी को देशभर से भक्त उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने बड़ी संख्या में आते हैं। अधिकांश लोग नए साल की शुरुआत उज्जैन स्थित बाबा महाकाल भगवान के दर्शन से ही करते हैं। नव वर्ष में महाकाल के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता से कर सकें।

नए साल पर बाबा का आशीर्वाद

भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करेंगे। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचेगे। दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए मंदिर समिति सुविधा के इंतजाम जुटा रही है, ताकि भक्तों को आसानी से दर्शन हो सकें। इसलिए व्यवस्थाएं भी बदली गई हैं। इस बार भक्तों को कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ के रास्ते श्री महाकाल लोक से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। कार्तिक मंडपम में सामान्य श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में प्रवेश कर दर्शन करवाए जा रहे हैं। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को करीब ढाई किलोमीटर चलने के बाद भगवान के दर्शन होंगे। प्रशासन का दावा है कि सुगम दर्शन व्यवस्था से भक्त लगभग 1 घंटे में भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था

बाबा महाकाल के दरबार में प्रोटोकाल के तहत आने वाले वीआईपी श्रद्धालु हरिफाटक ओवरब्रिज से होकर बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। यहां पर वीआइपी पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। वहीं, नए साल पर वृद्ध व दिव्यांग दर्शनार्थियों (New Year Ujjain) का प्रवेश मंदिर कार्यालय के सामने अवंतिका से होगा। यहां मंदिर प्रशासन की तरफ से निःशुल्क व्हील चेयर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं। इस साल भी हम लोग एस्पेक्ट कर रहे की करीब 10 लाख लोग इस अवधि में दर्शन करेंगे।

व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट

किसी तकलीफ का सामना न करना पड़े इसके लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। जूते स्टैंड बनाए जा रहे हैं। पूरी बैरिकेडिंग्स करके रूट निर्धारित किए जा रहे हैं और जो टनल अभी बनाई गई, मंदिर में उसके माध्यम से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाई जा रही है। पीने के लिए पानी के अलावा श्रद्धालुओं को हम लोग टनल के जरिए दर्शन करा रहे हैं। गेट नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वारा से मंदिर के बाहर आएंगे। इसके बाद निर्धारित मार्ग से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि चौराहा से पुनः चार धाम मंदिर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: New Year 2025: सैलानियों के जोश के आगे फीकी पड़ी ठंड, नए साल के स्वागत में सैलानियों में दिखा जोश

ये भी पढ़ें: भोपाल से दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई थी MBBS छात्रा, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Tags :
baba mahakalHarifatak OverbridgeHarsiddhi ChaurahaKartik MandapamMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakal LokMahakaleshwar Darshanmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNew YearNew Year CelebrationNew Year UjjainNews Year 2025public newsReligious NewsShaktipath UjjainTop NewsTrending Newsujjain NewsViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article