मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Notice For Land Possession: लहार विधायक के पिता पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप, कलेक्टर को हाई कोर्ट ने दिए जांच के निर्देश

Notice For Land Possession: बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा के पिता रमेश शर्मा पर सरकारी नाले की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में हाई कोर्ट से नोटिस मिला।
03:10 PM Nov 19, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Notice For Land Possession: भिंड। सीमांकन को लेकर लहार पहले से ही चर्चित रहा है। पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की कोठी के सीमांकन को लेकर काफी सुर्खियों में रहा था। अब लहार विधानसभा से बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा के पिता रमेश शर्मा पर नाले पर कब्जा करने के आरोप में हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई। ग्वालियर खंडपीठ ने सोमवार को जांच करने का आदेश दिए। कोर्ट ने भिंड कलेक्टर को मामले की जांच कर एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

सरकारी जमीन पर कब्जा

सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने ग्वालियर हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। लहार निवासी सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने ग्वालियर हाई कोर्ट में बीते दिनों याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि वर्तमान बीजेपी विधायक के पिता ने अपने मकान के पास सरकारी नाले की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। याचिका में कहा गया कि इस कब्जे के कारण क्षेत्र के लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जल निकासी की समस्या गंभीर हो गई है।

ग्वालियर हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

ग्वालियर हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भिंड कलेक्टर को मामले की जांच करने और एक महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि कब्जे की पुष्टि होती है तो तत्काल कार्रवाई कर अवैध निर्माण को हटाया जाए। जमीन को मुक्त कराया जाए। लहार विधायक के पिता ने कहा जांच में हम स्वयं सहयोग करेंगे।

जांच में सहयोग की कही बात

सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में नोटिस मिलने के बाद लहार विधायक के पिता नरेश चन्द्र शर्मा का कहना है कि उन्हें न्यायालय के आदेश के बारे में जानकारी नहीं है। अगर उनका क़ब्ज़ा कर पाया जाता है तो वह न्यायालय की कार्रवाई में पूरा सहयोग करेंगे। ग्वालियर हाई कोर्ट के द्वारा नोटिस मिलने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने स्थानीय विधायक अंबरीष शर्मा पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक विकास कार्यों में कम और तोड़फोड़ में ध्यान ज्यादा दे रहे हैं। रोजी-रोटी कमाने वालों की दुकानों को उजाड़ा जा रहा है। खुद उनके पिता के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था। अब नोटिस मिला तो उन्हें प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और लहार के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढे़ं: Naxalite Input In Singrauli: आईबी रिपोर्ट में जिले के माडा क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के आने का इनपुट, पुलिस हुई सक्रिय

यह भी पढे़ं: BJYM President Sexually Harassed: शादी का झांसा देकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष करता रहा यौन शोषण, मामला दर्ज

Tags :
Bhind NewsGwalior High CourtHigh Court sent noticeLahar MLALahar NewsLeader of Opposition Govind SinghMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMLA Ambarish Sharmamp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNotice For Land Possessionoccupation of drainoccupation of government landRamesh Sharmaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article