Notorious Naxalite Commander Death: इस 62 लाख के इनामी नक्सली कमांडर की तीन राज्यों की पुलिस को थी तलाश, ऐसे हुई मौत

Notorious Naxalite Commander Death: बालाघाट। बालाघाट के रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा पुलिस चौकी क्षेत्र में सात महीने पहले पुलिस को एक शव मिला था। देव नदी किनारे मिले इस अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त अब MMC जोन के 62 लाख रुपये...
notorious naxalite commander death  इस 62 लाख के इनामी नक्सली कमांडर की तीन राज्यों की पुलिस को थी तलाश  ऐसे हुई मौत

Notorious Naxalite Commander Death: बालाघाट। बालाघाट के रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा पुलिस चौकी क्षेत्र में सात महीने पहले पुलिस को एक शव मिला था। देव नदी किनारे मिले इस अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त अब MMC जोन के 62 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर दामा उर्फ सुजान सिंह मरकाम के नाम से हुई है। पुलिस विभाग के अनुसार, 10 अक्टूबर 2023 को देव नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था जिसकी शिनाख्ती के लिए शव का फीमर, बोन एवं दांत को प्रिजर्व किया गया था।

DNA से हुई शिनाख्त

इसी बीच शव की शिनाख्त में लगी पुलिस को जांच के दौरान सूत्रों से पता चला कि यह शव MMC जोन के SZCM नक्सली कमांडर दामा उर्फ सुजान सिंह मरकाम का हो सकता है। इसकी मौत नदी में डूबने से हो चुकी है। इसी दौरान नक्सलियों की एक पत्रिका ने भी नक्सली कमांडर दामा की नदी में डूबने से मौत संबंधी आर्टिकल को प्रकाशित कर दिया।

उधर, पुलिस ने शव की पुष्टि के लिए परिजनों के ब्लड सैंपल को सागर फॉरेंसिक लैब भेज दिया। यहां हुए परिक्षण में अज्ञात शव का डीएनए और नक्सली कमांडर दामा के परिजनों का डीएनए एक दूसरे से मिलान हो गया। रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि कुदुल पहाड़ी के नीचे देव नदी किनारे जो अज्ञात शव (Notorious Naxalite Commander Death) मिला था, वह सुजान सिंह मरकाम उर्फ राजेश उर्फ दामा का ही था।

तीन राज्यों की पुलिस को थी तलाश

इस कुख्यात अपराधी की तलाश तीन राज्यों की पुलिस कर रही थी। नक्सली दामा का लोगों में खौफ इतना था कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से 62 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया। इनमें मध्य प्रदेश में 12 लाख, महाराष्ट्र में 25 लाख और छत्तीसगढ़ में 25 लाख का इनाम घोषित था। नक्सली कमांडर दामा पर मध्य प्रदेश में कुल 63 गंभीर अपराध दर्ज थे। (Notorious Naxalite Commander Death)

यह भी पढ़ें: Shivpuri News: पुलिस चौकी पर दूल्हा दुल्हन ने दिया धरना, बारातियों के साथ मारपीट से घराती और बाराती थे नाराज

Tags :

.