Nursing Collage Raid: दमोह के नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई की चलती रही इंवेस्टिगेशन, पुलिस और प्रशासन को नहीं लगी भनक
Nursing Collage Raid: दमोह। दमोह के मारूताल स्थित सीएमटीसी (क्रिश्चियन मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर) नर्सिंग कॉलेज में प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई की एक टीम जांच करने पहुंची। सीबीआई की टीम जब नर्सिंग कॉलेज में छापामार कार्रवाई कर रही थी तब इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को भी नहीं लगी। शुक्रवार देर रात जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद CBI की टीम नर्सिंग घोटाले की जांच करने यहां पहुंची।
सीबीआई की रेड से मची खलबली
प्रदेश में नर्सिंग घोटाले की जांच में अब तक कई कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। इस कार्रवाई में कुछ कॉलेज तो ऐसे मिले जो सिर्फ कागजों में ही चल रहे थे। इस बार CBI की टीम दमोह के सीएमटीसी नर्सिंग कॉलेज (Nursing Collage Raid) में पहुंची। जब टीम यहां पहुंची तो किसी को भनक तक नहीं लगी कि यह सीबीआई है। सीबीआई की टीम ने यहां पर छापामार कार्रवाई करते हुए सीआईसीएम के डॉ. अजय लाल द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले।
देर रात पहुंचे सीएसपी
ताज्जुब की बात तो यह है कि सीबीआई टीम के द्वारा सुबह से लेकर देर रात तक यह कार्रवाई की गई लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सोशल मीडिया पर लगातार नर्सिंग कॉलेज में छापामार कार्रवाई की जानकारी पर देर रात CSP अभिषेक तिवारी नर्सिंग कॉलेज पहुंचे। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। इस बात की पुष्टि करने के लिए वह यहां पर आए थे कि जो बात चल रही है वह सही है या नहीं। सीबीआई एक इंडिपेंडेंट संस्था है इसलिए हम उसके काम में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिस प्रशासन को इस बात की जानकारी सीबीआई ने नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें: Gau Taskari News: छोटी सी स्विफ्ट कार में भर दी 7 गाय, काटने के लिए ले जा रहे थे नागपुर, शीशे पर लगी थी काली फिल्म
यह भी पढ़ें: Heavy Rain in MP: एमपी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नाले उफान पर, बांधों के गेट खोले