Officer Arrested Taking Bribe: रंगे हाथों रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार, लोकायुक्त को देख छूटे पसीने
Officer Arrested Taking Bribe: सिवनी। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सिवनी जिले में एक बार फिर दबिश देते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को विदेशी मद्य भंडारगार सिवनी में साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त टीम के पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया।
शराब ठेगा चलाने के लिए मांगी रिश्वत
उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे ने बताया कि आवेदक 57 वर्षीय राकेश कुमार साहू ने शिकायत की थी कि वह सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप के नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है। इसको सुचारू रूप से चलाने के लिए अवैध मासिक रिश्वत 5 लाख रुपए की मांग सिवनी के सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन ने की थी। शिकायत का सत्यापन किया गया। सहायक आयुक्त ने 3 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने को कहा था।
आरोपी अधिकारी गिरफ्तार
शिकायत के सत्यापन के पश्चात मंगलवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी को विदेशी मद्य भंडारगार सिवनी में साढ़े तीन लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया गया। लोकायुक्त जबलपुर टीम को देख अधिकारी के पसीने छूट गए। हड़बड़ाहट की वजह से वह कुछ बोल भी नहीं सके। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त के इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्य मौजूद रहे। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: Sheopur Firing Incident: गोलीकांड का मुद्दा गर्माया, कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे श्योपुर का दौरा