Niwari News: जनसुनवाई में पहुंचे वृद्ध का कलेक्ट्रेट के सामने जमकर हंगामा, अर्धनग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन

Niwari News निवाड़ी : निवाड़ी जिले के कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है। बीते दिन भी जिला कलेक्ट्रेट पर जनसुनवाई हो रही थी। इस दौरान एक बुजुर्ग भीषण गर्मी में अपने कपड़े उतार कर अर्धनग्न अवस्था में...
niwari news  जनसुनवाई में पहुंचे वृद्ध का कलेक्ट्रेट के सामने जमकर हंगामा  अर्धनग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन

Niwari News निवाड़ी : निवाड़ी जिले के कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है। बीते दिन भी जिला कलेक्ट्रेट पर जनसुनवाई हो रही थी। इस दौरान एक बुजुर्ग भीषण गर्मी में अपने कपड़े उतार कर अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर लेट गए और कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही वृद्ध सड़क पर सारे कागजात भी दिखाने लगे।

पृथ्वीपुर थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

लखन राजपूत नाम के एक वृद्ध निवाड़ी के जिला कलेक्टर कार्यालय में इंसाफ की मांग लेकर पहुंचे थे। जब सुनवाई नहीं हुई तो लखन राजपूत ने कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही वृद्ध ने पृथ्वीपुर थाना प्रभारी पर मारपीट करने और पैसे लेने के गंभीर आरोप भी लगाए।

सिसक-सिसक कर रोए वृद्ध

थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए वृद्ध सिसक-सिसक कर रो रहे थे। पीड़ित वृद्ध का कहना था कि जिला कलेक्टर कार्यालय और निवाड़ी एसपी को कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसे लेकर लखन राजपूत ने अर्धनग्न अवस्था में रोड पर लोट कर जमकर हंगामा किया।

अपर कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

लखन राजपूत ने पृथ्वीपुर थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए उसके ट्रांसफर की मांग की है। इस दौरान अधिकारी उन्हें कहते रहे कि आप सड़क से उठकर छांव में आ जाइए। आपकी जो भी समस्या होगी उसे सुनकर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन वृद्ध मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद अपर कलेक्टर ने समझाते हुए लखन राजपूत को उठाया और कार्यालय में ले जाकर उसकी समस्या सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें :

Kamlesh Shah Assets and Debts : बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के पास करोड़ों की संपत्ति, फिर भी बैंकों से लिया इतना लोन

'घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं', 'मंडला में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी

Tags :

ट्रेंडिंग खबरें

.