Vijay Diwas: मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व और विजय दिवस पर पुलिस बैंड दल ने दी देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां

Vijay Diwas: जबलपुर। पाकिस्तान के साथ साल 1971 में हुए युद्ध में 16 दिसंबर को मिली जीत को हिन्दुस्तानी विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।
vijay diwas  मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व और विजय दिवस पर पुलिस बैंड दल ने दी देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां

Vijay Diwas: जबलपुर। पाकिस्तान के साथ साल 1971 में हुए युद्ध में 16 दिसंबर को मिली जीत को हिन्दुस्तानी विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। इसी तारतम्य में सोमवार को जबलपुर नगर निगम तीन पत्ती चौक पर मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व और विजय दिवस मनाया गया। इसमें पुलिस बैंड दल ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति धुनों की प्रस्तुतियां देकर जमकर वाहवाही बटोरी। इस मौके पर जबलपुर रेंज के आईजी, डीआईजी के साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं आम शहरवासियों की मौजूदगी रही।

मुख्य चौराहे पर बैंड प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा

पुलिस के ज्यादातर कार्यक्रम पुलिस लाइन परिसर या फिर किसी हॉल में आयोजित होते है। लेकिन जबलपुर में सोमवार को तस्वीर कुछ जुदा नजर आई। नगर निगम तीन पत्ती चौक पर पुलिस के बैंड दल ने देशभक्ति गीतों की धुन से न केवल पुलिस महकमें को रूबरू कराया बल्कि अपने हुनर से शहरवासियों, राहगीरों को भी मंत्रमुग्ध किया। बैंड ने देशभक्ति गीतों के साथ-साथ कर्मा और ईश्वरी भक्ति के गीतों की भी शानदार प्रस्तुतियां दी।

जिसे देख और सुनकर कर कार्यक्रम का आनंद ले रहे जबलपुर रेंज के आईजी अनिल सिंह कुशवाह, डीआईजी अतुल सिंह और एसपी संपत उपाध्याय सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों और आमजनों ने संगीत का आनंद उठाया। मुख्य चौराहे पर आयोजन से राहगीरों ने शानदार देशभक्ति गीतों की धुनों को सुना और पुलिस बैंड दल की मुक्त कंठ से सराहना की।

Vijay Diwas

पुलिस बैंड दल सशक्त बन रहा

पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर मीडिया से चर्चा में कहा कि कुछ सालों पहले तक पुलिस विभाग के पास बैंड दल हुआ करते थे। इसमें पुलिस जवानों की अच्छी खासी संख्या रहती थी लेकिन समय के साथ पुलिस कर्मियों के रिटायर होने से बैंड दलो में संख्या बल कम होता गया। कई जिलों में पुलिस का बैंड दल ही समाप्त हो गया।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा था कि प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस विभाग के पास स्वयं का बैंड दल होना चाहिए ताकि विशेष अवसरों पर इन की प्रस्तुतियां दी जा सके। लिहाजा डीजीपी के निर्देशन में जबलपुर सहित सभी जिलों में इस दिशा में काम किया जा रहा है। जबलपुर में भी पुलिस का बैंड दल खास मौकों पर अपनी प्रस्तुतियां देने तैयार है।

यह भी पढ़ें: Ken Betwa Link Project: पीले चावल देकर केन-बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम में किया जा रहा लोगों को आमंत्रित, कई गांवों में निकाली गई कलश यात्राएं

यह भी पढ़ें: Fake CID Shahdol: सीआईडी बनकर सफाईकर्मियों ने मरीज के अटेंडर से की लूट, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

Tags :

.