Online Betting Racket: किराए के मकान में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, पुलिस ने किए 6 आरोपी गिरफ्तार

Online Betting Racket: शिवपुरी की कोतवाली पुलिस ने एक बड़े अवैध ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया। इसमें छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
online betting racket  किराए के मकान में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का कारोबार  पुलिस ने किए 6 आरोपी गिरफ्तार

Online Betting Racket: शिवपुरी। जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बड़े अवैध ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया। इसमें छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी ग्वालियर जिले के डबरा निवासी हैं और किराए के मकान में अवैध ऑनलाइन गेमिंग बेवसाइट्स पर सट्टा खिलवा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार मोबाइल फोन जब्त किए।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर हुई कार्रवाई

मामला तब सामने आया जब कृष्णपुरम कॉलोनी के कुछ निवासियों ने किराए के मकान में रह रहे युवकों की गतिविधियों को संदिग्ध बताया। बताया गया कि यह मकान नीरज गुप्ता का था, जिसे कुछ दिन पहले डबरा के युवक ने किराए पर लिया था। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और फिर किराए के मकान पर छापा मारा। यहां इन युवकों के अवैध ऑनलाइन सट्टा रैकेट का खुलासा हुआ।

विभिन्न ऑनलाइन गेम्स पर लगाया जाता था सट्टा

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपियों द्वारा संचालित किए जा रहे दो ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट्स पर लूडो, तीन पत्ती, एविएटर और अन्य 250 से अधिक खेलों पर सट्टा लगाया जा रहा था। ये युवक इन उपकरणों के जरिए लोगों की आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे।

पुलिस ने डबरा के निवासी संदीप माहौर (20), धीरज सेन (21), आजम सेन (22), आदित्य सेन (18), निखिल गुप्ता (18) और भिंड जिले के रामकुमार धाकड़ (22) को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य संदिग्धों और संभावित कनेक्शनों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: Cheating With Woman: लाचार महिला से एटीएम बदलकर 82 हजार की ठगी, अनजान लोगों से रहें सतर्क

ये भी पढ़ें: Bribe Aaking DGM Arrested: घूसखोर डीजीएम हिंमाशु अग्रवाल 30 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

Tags :

.