Orphanage Children Death Case: अनाथ आश्रम में बच्चों की मौत मामले में अहम खुलासा, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
Orphanage Children Death Case: इंदौर के युग पुरुष धाम अनाथ आश्रम (Yug purush Dham Orphanage) में मासूम बच्चों की मौत के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में जिला कलेक्टर आशीष सिंह को जांच रिपोर्ट सौंपी गई है जिसमें अहम खुलासे हुए हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
कलेक्टर ने आश्रम संचालकों को जारी किया नोटिस
इस अनाथ आश्रम में एक के बाद एक 6 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन सख्ती से मामले की जांच कर रहा है। जांच टीम ने बच्चों के पिलाए जाने वाले पानी की जांच की तो उसमें भी बड़ी गड़बड़ सामने आई। रिपोर्ट में सामने आया है कि आश्रम में बच्चों की पिलाया जाने वाला पीने के लायक ही नहीं था। रिपोर्ट सामने आने के बाद कलेक्टर ने आश्रम संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर ने मामले को लेकर क्या कहा?
कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि अब बच्चे स्वस्थ होने लगे हैं और उन्हें परदेसीपुरा स्थित एक अनाथ आश्रम में शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि, अभी भी कुछ बच्चों के स्वास्थ्य काफी खराब है इसलिए उनका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। अनाथ आश्रम के संचालकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। जवाब आने के बाद आश्रम संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कांग्रेस ने जांच पर उठाए सवाल
इस मामले में कांग्रेस के महासचिव राकेश सिंह यादव ने जांच कमेटी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मामले में जांच कमेटी ठीक से जांच नहीं कर रही है। बच्चों की मौत पर डॉक्टर भी अपनी अलग-अलग तरह की बात कर रहे हैं। कोई डॉक्टर इसे डिहाइड्रेशन बता रहा है तो कोई इसे हेजा वह अन्य तरह की बीमारी बात कर पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहा है।
सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाए हैं कि निश्चित तौर पर जिला प्रशासन दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा है। हमने शुरू में ही ड्रग ट्रायल की संभावना व्यक्त की थी। अब जिस तरह से एक के बाद एक बच्चों की मौत का आंकड़े में इजाफा हो रहा है उसे निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं प्रशासन उन आंकड़ों को दबाने या छिपाने में जुटा हुआ है। अगर आने वाले दिनों में इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर ठीक से जांच नहीं की गई तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें:
Ladli Behna Yojana: मोहन सरकार इस बार पहले ही डालने जा रही है 'लाडली बहना योजना' की किश्त, ये है वजह
MP Assembly Session: बीजेपी-कांग्रेस में अनुच्छेद-30 को लेकर टकराव की स्थिति, जानिए पूरा मामला