Orphanage Children Death Case: अखंड परमानंद आश्रम से बच्चे के लापता होने के मामले ने पकड़ा तूल, जांच में जुटी पुलिस
Orphanage Children Death Case: इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के अखंड परमानंद आश्रम से एक बच्चा गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस की 4 टीमें जांच पड़ताल करने में जुटी है। हालांकि, पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं और उन्हें कोई सुराग नहीं मिला है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में एक के बाद एक 6 बच्चों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि इस आश्रम से दूसरे आश्रम में शिफ्ट किए गए बच्चों में से एक बच्चे के लापता होने ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पुलिस टीम इस हाई प्रोफाइल मामले में अपनी साख बचाने के लिए बच्चे की जगह-जगह तलाश कर रही है।
पुलिस ने खंगाले 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज
पुलिस टीम मामले की गंभीरता को समझते हुए अब तक करीब 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। इसके अलावा पुलिस आश्रम के प्रबंधक और कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ भी कर चुकी है। हालांकि, इतनी मशक्कत के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस को अब तक एक भी सीसीटीवी फुटेज में बच्चे की उपस्थिति नहीं मिली है। पुलिस बस बच्चे की तस्वीर लेकर ही तलाश में जुटी है। पुलिस के पास बच्चे को लेकर इतनी ही जानकारी है कि वह 1 वर्ष पहले हंडिया से आश्रम में आया था। इसके अलावा बच्चे की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
30 जून को इंदौर के श्री युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र अनाथ आश्रम में लगभग 4 दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। सभी बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान 6 बच्चों की मौत होने के बाद इस मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी अनाथ आश्रम, पुलिस और और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
यह भी पढ़ें:
Assembly by-elections: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
Chaddi Gang Exposed: पुलिस ने 'चड्डी गैंग' पर कसा शिकंजा, वारदात के 5 घंटे के भीतर दबोचा
Morena News: मुरैना से दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने पत्नी का सिर काटकर धड़ से किया अलग