मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hanuman Chalisa World Record: खरगोन में हजारों स्टूडेंट्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

खरगोन में स्कूली विद्यार्थियों ने एक अनूठा कारनामा करते हुए हनुमान चालीसा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
05:11 PM Dec 14, 2024 IST | MP First

Hanuman Chalisa World Record: खरगोन। खरगोन के स्कूली विद्यार्थियों ने एक अनूठा कारनामा करते हुए हनुमान चालीसा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। शहर की 20 से ज्यादा स्कूलों के 4500 से अधिक स्टूडेंट्स ने एक समय में एक साथ पाठ कर इतिहास रच दिया। आयोजकों के अनुसार देश में सुख, शांति, समृद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से सामूहिक प्रार्थना की गई, जो एक अद्भुत रिकॉर्ड बन गई।

हजारों विद्यार्थियों ने हनुमान चालीसा का एक साथ पाठ कर रचा इतिहास

खरगोन के आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के निरीक्षण के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया प्रमुख कार्यालय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इसमें बड़ी संख्या में पालक, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

स्कूल संचालक अशोक दीक्षित ने कहा कि हजारों स्कूली विद्यार्थी एकत्रित होकर देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना के साथ हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa World Record) के सामूहिक पाठ में शामिल हुए है। हनुमान चालीसा का पाठ भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। हनुमान चालीसा का पाठ से मानसिक शांति, आत्मबल व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

खरगोन की इन स्कूलों के बच्चे शामिल

अशासकीय स्कूल संगठन खरगोन के अध्यक्ष हेमंत मेहता ने बताया कि खरगोन जिले को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa World Record) का यह गौरव मिला। यह शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय है। हनुमान चालिका के सामूहिक पाठ में गायत्री शिक्षा निकेतन, संस्कार इंटरनेशनल, महर्षि विद्या मंदिर, आदित्य एकेडमी, नवरत्न पब्लिक स्कूल, इंपरेटिव स्कूल, आद्या एकेडमी, अविसंस, बापना पब्लिक स्कूल, विद्याकुंज, वैष्णवी, सरस्वती विद्या मंदिर, बीकेजी सहित अन्य स्कूल के स्टूडेंट्स थे। पाठ में 6 साल से अधिक उम्र के विद्यार्थी शामिल हुए। सामूहिक पाठ के दौरान अलग अलग स्कूलों की म्यूजिक टीम के स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंट पर खुद संगत की।

यह भी पढ़ें:

Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Tags :
Hanuman chalisa recordHanuman Chalisa World Recordkhargon school recordkhargon school world recordMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP School recordWorld Recordएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article