मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Pagara Dam Overflow: पगारा बांध 12 साल बाद पूरी तरह भरा, 26 गांवों में अलर्ट जारी

Pagara Dam Overflow: जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। जिले से लगभग 37 किलोमीटर दूर जौरा तहसील में स्थित पगारा बांध अब पूरी तरह से भर चुका है।...
11:22 AM Aug 17, 2024 IST | Akash Gour

Pagara Dam Overflow: जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। जिले से लगभग 37 किलोमीटर दूर जौरा तहसील में स्थित पगारा बांध अब पूरी तरह से भर चुका है। 12 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब यह बांध ओवरफ्लो हुआ है। हालात यह बन चुके हैं कि इसके गेट कभी भी खुल सकते हैं। इसके चलते इसके आसपास के गावों पर संकट गहरा गया है। प्रशासन ने इस बाबत अलर्ट भी जारी किया है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

12 साल बाद ओवरफ्लो हुआ बांध

पगारा बांध एक दशक से पूरा भरने के लिए तरस रहा था। हाल के वर्षों में कम बारिश के चलते जलसंकट गहराता जा रहा था। अब पूरे 12 साल बाद यह बांध पूरा भरा है। पिछली बार साल 2012 में इस बांध को निर्धारित क्षमता से अधिक भरते हुए देखा गया था। हालांकि, बांध के ओवरफ्लो होने के चलते आसपास में स्थित गांवों पर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं। जैसे ही बांध के गेट खुलेंगे पानी का भारी सैलाब आएगा जो लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। फिलहाल प्रशासन ने आसपास के गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा है।

कभी भी खुल सकते है ऑटोमैटिक गेट

इस बांध में ऑटोमैटिक गेट लगे हैं जो कि अब कभी भी खुल सकते हैं। वैसे बांध के गेट 655 फीट पानी भर जाने पर अपने आप खुल जाते है, लेकिन यह बांध 655 फीट तक भर चुका है जिसके कारण यहां खतरा बना हुआ है कि कभी भी गेट खुल सकते हैं। इस बीच लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां नहाने पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से सख्त चेतावनी के बाद भी लोग मनमानी कर रहे हैं। कल को अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ये सोचनीय विषय है।

1917 में हुआ था निर्माण

इस बांध का निर्माण ब्रिटिश काल में 1917 में हुआ था। इसका निर्माण आसपास के क्षेत्र के जल संकट को दूर करने के इरादे से किया गया था। बढ़ते समय के साथ एक बड़ी आबादी इस पर निर्भर रहने लगी। वैसे बांध का भरना एक अच्छा संकेत है और आगामी महिनों में लोगों को जल संकट से नहीं जूझना होगा।

यह भी पढ़ें: 

Gwalior Crime News: पिता ने बेटी की क्यों कर दी गला दबाकर हत्या, मामला सुन चौंक जाएंगे आप ?

Child Birth Roadside: नर्स ने आदिवासी महिला को अस्पताल से किया बाहर, प्रसूती ने नवजात को सड़क किनारे दिया जन्म

Burhanpur News: वकील ने कहा, रद्द हो चौथे चरण के लोकसभा चुनाव, 98 सीटों पर फिर से हो मतदान

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPagara DamPagara Dam Fully FilledPagara Dam OverflowSidhi Districtएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़पगारा बांधपगारा बांध ओवरफ्लोपगारा बांध पूरा भरामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसीधी जिला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article