Palestine Flag in Rajgarh: मोहर्रम जुलूस में युवक ने लहराया फिलिस्तीन जैसा झंडा, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
Palestine Flag in Rajgarh राजगढ़/खंडवा: मध्य प्रदेश में मोहर्रम पर ताजिया जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर विवाद बढ़ गया है। प्रदेश के खंडवा और राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में बुधवार को मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे जैसा दिखने वाला झंडा लहराया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
नरसिंहगढ़ में बुधवार, 17 जुलाई को मुस्लिम समाज के द्वारा मोहर्रम पर ताजिए का जुलूस निकाला गया। इस दौरान डीजे पर 'हिंदुस्तान हमारा है' गाना बजाया गया। साथ ही तिरंगा भी लहराया गया। इसी बीच जुलूस में अचानक एक युवक ने जेब से फिलिस्तीन के जैसा दिखने वाला झंडा निकाला और उसे लहरा दिया। हालांकि उस समय लोगों ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन, जब इसका वीडियो सामने आया तो नरसिंहगढ़ के हिंदू संगठनों ने इसका विरोध जताया और पुलिस से इसकी शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामले में क्या कहना है थाना प्रभारी का?
वहीं, इस पूरे मामले में थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान कहा, "सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसके बारे में हमें जानकारी नहीं है। वीडियो नहीं देखा है, लेकिन कुछ लोगों से इसकी जानकारी मिली है। इसके बारे में एक्सपर्ट से जानकारी ली जाएगी। मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।"
आरोपी युवक से पूछताछ
जानकारी के मुताबिक फिलिस्तीन जैसा झंडा (Palestine Flag in Rajgarh) लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने थाने में पूछताछ की है। जुलूस के दौरान ही युवक ने फिलिस्तीन के झंडे जैसा दिखने वाला झंडा लहराया था।
खंडवा में मोहर्रम पर लहराया फिलिस्तीन का झंडा
खंडवा में भी मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। इसको लेकर हिंदू संगठन ने आपत्ति जताते हुए मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ता रात करीब 12:00 बजे मोघट थाने में पहुंच कर मोघट थाना प्रभारी संजय पाठक को वायरल वीडियो की जानकारी देते हुए झंडा फहराने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, बजरंग दल के जिला संयोजक आदित्य मेहता ने कहा है बुधवार को मोहर्रम के जुलूस में शिवाजी चौक पर आतंकवादी संगठन के समर्थन में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है। आरपी युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्ऱवाई होनी चाहिए।
यो भी पढ़ें: Rewa News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार को जमकर घेरा, CBI जांच की मांग
ये भी पढ़ें: Triple Talaq: शौहर ने डाक से पत्र भेजकर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने दर्ज कराया मामला