मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Pradeep Mishra Love Jihad: लव जिहाद पर प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- गलत व्यक्ति के चक्कर में फंसे तो फ्रिज में मिलेंगे टुकड़े

Pradeep Mishra on Love Jihad भोपाल: देश-विदेश में प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के सीहोर वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने ज्वलंत मुद्दे पर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद चारों...
09:25 AM Jan 22, 2025 IST | Amit Jha

Pradeep Mishra on Love Jihad भोपाल: देश-विदेश में प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के सीहोर वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने ज्वलंत मुद्दे पर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद चारों ओर चर्चा होने लगी है। सूरत के खरवासा रोड पर आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने महिलाओं और युवतियों को लव जिहाद (Pandit Pradeep Mishra on Love Jihad) के बारे में चेतावनी दी। आखिर कथावाचक ने ऐसा क्या कह दिया है कि विभिन्न समुदाय का धर्मगुरुओं में खलबली मच गई है आइए जानते हैं।

लव जिहाद पर प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान

सूरत में शिव कथा में कथा वाचन के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, "लव जिहाद के माध्यम केवल लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें लड़कियों का शारीरिक शोषण होता है। इसके बाद लड़कियों को खत्म कर दिया जाता है। फिर कभी हरिद्वार में उसके टुकड़े मिलते हैं और कई लड़कियों के टुकड़े फ्रिजों में मिलते हैं। अगर इसके बावजूद भी हिंदू बेटियां जागरूक नहीं हो रही हैं तो उन्हें समय रहते जागरूक होने की जरूरत है। हिंदू धर्म के अनुसार शादी के बंधन में बंधें और अपने माता-पिता को कन्यादान का अवसर दें।"

गलत व्यक्ति के बंगले को देखकर फंसने से बचें- प्रदीप मिश्रा

कथाकार प्रदीप मिश्रा ने देश में हो रही लव-जिहाद की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए युवतियों और महिलाओं को सावधान किया। कथा संबोधन के दौरान हिंदू युवतियों और महिलाओं को आगाह करते हुए कहा कि यदि गलत व्यक्ति के बंगले को देखकर फंसने तो फ्रिज में 41 टुकड़े मिल सकते हैं। इसके लिए भी तैयार रहना होगा। भविष्य में होने वाली लव-जिहाद जैसी संभावित घटनाओं से बचने के लिए उन्होंने शिव भक्तों को सतर्क भी किया।

प्रदीप मिश्रा के बयान पर बवाल

वहीं, प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि, वे धर्मगुरु हैं ऐसे में उन्हें किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए। उन्हें नफरत नहीं फैलाना चाहिए। सभी धर्म में सही बताया गया है, अपने भक्तों को उन्हें सही बातें बतानी चाहिए। प्रदीप मिश्रा के बयान पर देश भर में राजनीति भी तेज होने लगी है।

क्या है लव जिहाद?

लव जिहाद को आसान भाषा में समझें तो इसे 2 शब्दों को मिलाकर बनाया गया है। लव (Love) और जिहाद (Jihad) इन 2 शब्दों के मेल से लव जिहाद बना है। अंग्रेजी शब्द लव का मतलब प्यार, इश्क, मोहब्बत है वहीं जिहाद अरबी भाषा का शब्द है इसका मतलब किसी मकसद को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना होता है। यानी, जब एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को प्यार के हसीन सपने दिखाकर जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देता है तो इसे लव जिहाद कहा जाता है।

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: डॉक्टर को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिल रही धमकियां, गंदे मैसेज, मुंबई ब्लास्ट में होने की कही बात!

ये भी पढ़ें: Bhopal Pataudi Family Property: भोपाल में पटौदी खानदान की संपत्ति पर सरकार कर सकती है कब्जा, 2015 से चल रहा स्टे खत्म

Tags :
love jihad caseLove Jihad Case in MPLove Jihad in MPLove Jihad Physical ExploitationMuslim Reaction on Love JihadPandit Pradeep Mishra on Love JihadPieces of Girl Found in FridgePradeep Mishra in MuratPradeep Mishra Love JihadPradeep Mishra NewsPradeep Mishra on Love Jihadएमपी में लव जिहादकथाकार प्रदीप मिश्राप्रदीप मिश्रा लव जिहादमध्य प्रदेश में लव जिहादलव जिहादसूरत में कथाकार प्रदीप मिश्रा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article