Pandurna Bus Accident: देर रात पांढुर्णा के पास खाई में गिरी बस, हादसे में पांच की मौत करीब 40 घायल

Pandurna Bus Accident: छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के पांडुर्णा में भयानक बस एक्सीडेंट हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। बारिश में तेज...
pandurna bus accident  देर रात पांढुर्णा के पास खाई में गिरी बस  हादसे में पांच की मौत करीब 40 घायल

Pandurna Bus Accident: छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के पांडुर्णा में भयानक बस एक्सीडेंट हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। बारिश में तेज रफ्तार होने की वजह से बस का कंट्रोल बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई। इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मुसाफिरों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था और गाड़ी तेज चला रहा था। इसी वजह से यह हादसा हुआ है।

देर रात डिवाइडर से टकराई बस

जानकारी के मुताबिक, बस भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। तेज गति और बारिश में सड़क पर फिसलन की वजह से बस ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा। बस जब पलटी तो स्थनीय लोग भी मौके पर पहुंचे और मुसाफिरों की मदद की। घायलों को नागपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में डॉक्टर्स को सूचना मिली तो सभी इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया।

बस खाई में गिरी और मची चीख-पुकार

बस पलटने के बाद पास ही 25 फीट गहरी एक खाई में जा गिरी। जैसे ही बस खाई में गिरी लोगों की चीख-पुकार मच गई। यात्रियों के मुताबिक रात के वक्त कुछ सवारियां खाना खाकर सो गईं तो कुछ मुसाफिर मोबाइल चला रहे थे। अचानक से बस में जोर का झटका लगा और बस खाई में गिर गई। मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पांढुर्णा कलेक्टर अजयदेव शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को नागपुर जिला अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया।

सीएम ने किया ट्वीट

बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 घंटे में तीन विभिन्न शहरों में बड़े एक्सीडेंट हुए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। घटना पर सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर हादसे पर संवेदना व्यक्त की। सीएम यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की राशि देने के निर्देश दिए। वहीं, कमलनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

ये भी पढ़ें: Anuppur News: छोटे बेटे ने जायजाद की लालच में जिंदा मां के बनवा लिए थे मृत्यु प्रमाण पत्र, मौत के बाद दफ्तरों के चक्कर काट रहा बड़ा बेटा

ये भी पढ़ें: Maheshwari Samaj Bhopal: 3 बच्चे पैदा करने वाले दंपतियों को माहेश्वरी समाज देगा 51 हजार रुपए, इस वजह से लिया ऐसा निर्णय

Tags :

.