Panna Diamond Auction: पन्ना में 4 दिसंबर से होगी हीरों की नीलामी, आप भी आजमा सकते हैं किस्मत

हीरों के लिए दुनिया में विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हीरों की नीलामी की जाएगी। नीलामी में करीब 127 नग छोटे-बड़े हीरे रखे जाएंगे जिनकी मार्केट कीमत लगभग 4,17,49,726 रूपए आंकी गई है।
panna diamond auction  पन्ना में 4 दिसंबर से होगी हीरों की नीलामी  आप भी आजमा सकते हैं किस्मत

Panna Diamond Auction: पन्ना। हीरों के लिए दुनिया में विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हीरों की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी 4 दिसंबर से कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित की जाएगी। नीलामी में पन्ना की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरे बेचने के लिए रखे जाएंगे। बता दें कि नीलामी में करीब 127 नग छोटे-बड़े हीरे रखे जाएंगे जिनकी मार्केट कीमत लगभग 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रूपए आंकी गई है। इसके साथ ही कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित नीलामी में अन्य छोटे-बड़े हीरे भी नीलाम किए जाएंगे।

3 दिन तक चलेगी नीलामी, हीरों की प्रदर्शनी भी लगेगी

इस संबंध में खनिज निरीक्षक नूतन जैन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी के दृष्टिगत नीलामी हॉल में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इसमें शामिल होने वाले व्यापारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त हॉल सहित एलईडी लाइट, आठ कैमरे, टेलीविजन और सुरक्षा गार्ड की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। यह नीलामी 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक तीन दिन तक चलेगी। नीलामी (Panna Diamond Auction) के पूर्व नीलामी में रखे जाने वाले हीरों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि व्यपारी इन हीरों को देख सके।

एमपी के दो युवाओं की बदली किस्मत

हाल ही पन्ना की उथली हीरा खदानों से एक युवक और एक युवती को तीन-तीन नग हीरे प्राप्त हुए थे। जिले की सरकोहा हीरा खदान में बृजपुर के रहने वाले प्रांजुल और दिव्यांशु को हीरे मिले थे। इनकी बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई थी। इन हीरों को भी इस प्रदर्शनी में रखा जाएगा। प्रदर्शनी में रखे गए लगभग सभी हीरे इसी तरह खोजे गए हैं।

Panna Diamond Mines News

कोई भी तलाश कर सकता है हीरे

आपको बता दें कि उथली हीरा खदानों में कोई भी व्यक्ति जाकर हीरों की तलाश कर सकता है। यदि उसे हीरे मिलते हैं तो उन हीरों की इस तरह लगने वाली हीरों की प्रदर्शनी (Panna Diamond Auction) में नीलामी की जाती है। नीलामी से मिलने वाले पैसे में सरकारी रॉयल्टी काट कर बाकी पूरा पैसा जिसने हीरा ढूंढा है, उसे दे दिया जाता है। इस तरह आम आदमी भी वहां जाकर अपनी किस्मत आजमा सकता है और हीरों की तलाश कर रातोंरात लखपति बन सकता है हालांकि इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

Panna Diamond Mines: पन्ना में फिर चमकी युवक-युवती की किस्मत, 15 लाख के हीरे मिले

Farmer Found Diamond: किसान और उसके साथियों को फिर मिला 7 कैरेट 44 सेंट का चमचमाता हीरा, खुली किस्मत

MP Dhan Kharidi: मध्य प्रदेश में आज से 1200 धान उपार्जन केंद्रों पर धान की खरीदी शुरू, जानिए क्या है MSP?

Tags :

.