Panna Diamond Mines: पन्ना का किसान रातोंरात बना लखपति, मिला चमचमाता हीरा

पन्ना की हीरा खदानों में कोई भी व्यक्ति जाकर हीरे ढूंढ सकता है हालांकि इसके लिए उसे सरकार के अनुमति लेनी होती है।
panna diamond mines  पन्ना का किसान रातोंरात बना लखपति  मिला चमचमाता हीरा

Panna Diamond Mines: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले को देश दुनिया में अपने बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। यहां की धरती से निकले हीरे आज भी किसी की किस्मत बदल सकते हैं। यहां की धरती किसी को भी रंक से राजा बनाने की ताकत रखती है। आपको बता दें कि पन्ना जिले के किसान अब सब्जी-भाजी की खेती की जगह हीरों की खेती कर रहे हैं जिससे उनका भाग्य चमक रहा है। आए दिन हम खबरें पढ़ते हैं कि यहां के किसान और स्थानीय लोगों को जमीन पर हीरे पड़े मिल जाते हैं जिससे वे रातोंरात अमीर बन रहे हैं।

किसान को मिला चमचमाता हीरा

कुछ ऐसा ही मामला आज एक बार फिर देखने को मिला जब एक किसान रातोंरात लखपति बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गहरा निवासी किसान ठाकुर प्रसाद यादव पिछले एक वर्ष से लगातार हीरे की खदान में हीरा ढूंढ रहे थे। आज एक वर्ष की मेहनत के बाद उन्हें सरकोहा स्थित निजी क्षेत्र में हीरे की खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला है। इस हीरे का कुल वजन 4 कैरेट 24 सेंट बताया जा रहा है। किसान ने इस हीरे को सरकारी कार्यालय में जमा करवा दिया है।

किसान ने कहा, हीरों के पैसे से शुरू करेगा बिजनेस

किसान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हीरे की नीलामी से मिलने वाली रकम से वह अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेगा तथा बचे पैसों को बिजनेस में लगाएगा। उल्लेखनीय है कि यहां मिलने वाले हीरों की हर माह नीलामी की जाती है जिनसे मिलने वाली रकम में से सरकारी टैक्स काट कर बाकी पैसा हीरा (Panna Diamond Mines) ढूंढने वाले को दे दिया जाता है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा कम उज्जवल किस्म का है, परंतु यह काफी अच्छा है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

आप भी ढूंढ सकते हैं हीरा

उल्लेखनीय है कि पन्ना की हीरा खदानों में कोई भी व्यक्ति जाकर हीरे ढूंढ सकता है हालांकि इसके लिए उसे सरकार के अनुमति लेनी होती है और उसके बाद खदान में मिलने वाले हीरे सरकारी कार्यालय में जमा करवाने होते हैं। हर माह एक से दस तारीख के बीच इन हीरों (Panna Diamond Mines) की सार्वजनिक रूप से नीलामी की जाती है। नीलामी से मिली रकम में से नियमानुसार टैक्स काट कर शेष राशि हीरा ढूंढने वाले को दे दी जाती है।

(पन्ना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Panna Diamond Mines: पन्ना में फिर चमकी युवक-युवती की किस्मत, 15 लाख के हीरे मिले

Farmer Found Diamond: किसान और उसके साथियों को फिर मिला 7 कैरेट 44 सेंट का चमचमाता हीरा, खुली किस्मत

Panna Diamond News: मजदूर को खदान से मिला चमचमाता हीरा, एक झटके में बदल गई किस्मत

Tags :

.