मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Panna Diamond News: मजदूर को खदान से मिला चमचमाता हीरा, एक झटके में बदल गई किस्मत

Panna Diamond News: पन्ना। कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता छप्पर फाड़ के ही देता है। इसी तरह पन्ना में भी एक मजदूर की रातों रात किस्मत चमक गई। देश-दुनिया में बेशकीमती हीरो के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश...
08:24 PM Jul 24, 2024 IST | MP First

Panna Diamond News: पन्ना। कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता छप्पर फाड़ के ही देता है। इसी तरह पन्ना में भी एक मजदूर की रातों रात किस्मत चमक गई। देश-दुनिया में बेशकीमती हीरो के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है? यहां की धरा किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना देती है।

ऐसा ही नजारा यहां पर फिर से देखने को मिला, जहां एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई। मजदूर (Panna Diamond News) को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला, जिसे लेकर मजदूर परिवार हीरा कार्यालय पहुंचा। हीरे का वजन करवाकर उसे कार्यालय में जमा कर दिया गया।मजदूर दस साल से कर रहा खुदाई

मजदूर दस साल से कर रहा खुदाई:

बता दें कि राजू गोंड ने पिता चुनवादा गोंड़ के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी। मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके करता था। इसके साथ ही बारिश के दिनों में हीरे की (Panna Diamond News) खदान भी लगाया करता था। मजदूर ने बताया कि वह करीब 10 साल से हीरे की खदान लगाए हुए है। उसे यकीन था कि एक न एक दिन उसे हीरा जरूर मिलेगा। आखिरकार आज उसे कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिल ही गया। हीरा देखकर मजदूर और उसके परिवार की आंखें चौंधिया गईं। पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बच्चों को अच्छा शिक्षा देना चाहता है मजदूर:

मजदूर हीरा लेकर कार्यालय पहुंचा और जब हीरे का वजन करवाया गया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का निकला। वहीं, मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा और अच्छी शिक्षा देगा। इसके साथ ही (Panna Diamond News) परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी वह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसे को खर्च करेगा। वहीं, हीरा निरीक्षक का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड रहती है। इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा। फिलहाल, मजदूर को नीलामी से मिलने वाले रुपयों का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: Nagar Singh Chouhan News: बंद कमरे में इन दिग्गज नेताओं से मिले नागर सिंह चौहान और बन गई बात

यह भी पढ़ें: Dhar Bhojshala Controversy: धार भोजशाला मामले के याचिकाकर्ता को स्कूल ने नौकरी से निकाला, याचिका वापस लेने का दबाव

Tags :
DiamondDiamond Found In MineLaborerLatest NewsMajdoorMajdoor Ko Mila HeeraMineMP newsMP News in HindiMP Trending NewsPanna Diamond NewsPanna NewsTrending NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article