मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Panna News: बारातियों की खाना-खाने से तबियत हुई खराब, फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत के बाद 16 लोग पन्ना जिला अस्पताल हुए रेफर

Panna News: पन्ना। जिले की सबसे दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्र कल्दा अंतर्गत आने वाले गुर्जी के लोग जब बारात में खाना खाकर वापस आए तो अचानक फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए। 16 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें...
04:56 PM Jul 18, 2024 IST | Pushpendra

Panna News: पन्ना। जिले की सबसे दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्र कल्दा अंतर्गत आने वाले गुर्जी के लोग जब बारात में खाना खाकर वापस आए तो अचानक फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए। 16 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल पन्ना में भर्ती कराया गया है। बीमार बच्चों में 10 बच्चे भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि गांव के ही कैलाश नामक युवक की बारात खोहे कुदरा गई हुई थी। जब बारात लौट कर वापस अपने गांव आई तो कुछ समय बाद लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ने पर बीमार लोगों को कल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें सलेहा रेफर किया गया। (Panna News)

हालांकि, करीब 16 लोगों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। यहां पर पीड़ितों का इलाज जारी है। बता दें कि फूड प्वॉइजनिंग का एक मामला ग्वालियर में भी देखने को मिला था। (Panna News)

इस वजह से हुई हालत खराब

बच्चों के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बारात में सभी ने दाल-चावल और पूड़ी-सब्जी खाई थी। विवाह होने के बाद सब वापस लौट आए और अचानक ही लोगों को पेट दर्द उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। (Panna News)

यहां 16 लोगों की हालत में सुधार न होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। वहीं, इस पूरे मामले पर जिला चिकित्सालय पन्ना में सदस्य डॉक्टर प्रदीप गुप्ता का कहना है कि सभी का समुचित उपचार किया जा रहा है कुछ लोगों को अभी भी समस्या बनी हुई है। फिलहाल, सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। (Panna News)

बाहर का कुछ भी खाने से बचें

बारिश का मौसम है और इस वजह से सभी लोग साफ-सफाई मैंटेन नहीं कर पाते हैं। इसलिए इस मौसम में बाहर का कुछ भी खाना ठीक नहीं है। कोशिश करें कि फास्ट फूड को बरसात में बिलकुल ना कहें। इसके अलावा होटल या रेस्टोरेंट का भोजन भी इस मौसम में आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। घर पर बना हुआ शुध्द और साफ खाना ही आपके लिए ग्रहण करना चाहिए। (Panna News)

यह भी पढ़ें: Shivpuri News: शिवपुरी में अस्पताल के अंदर नहीं बाहर हुई प्रसूता की डिलीवरी, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Tags :
Food PoisoningGuestHospitalMP newsMP News in HindiPanna Food PoisoningPanna NewsViral NewsWedding

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article