मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Panna Pilot Training Institute: पन्ना के ग्राम सकरिया में पायलट ट्रेंनिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ, युवाओं के सपनों को लगेंगे उम्मीदों के पंख

Panna Pilot Training Institute: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम सकरिया में अब नया पायलट ट्रेनिंग सेंटर खुल गया है। यहां पर अब स्थानीय युवा हवाई जहाज उड़ाने के गुर सीख सकेंगे। स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने...
04:06 PM Oct 17, 2024 IST | MP First

Panna Pilot Training Institute: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम सकरिया में अब नया पायलट ट्रेनिंग सेंटर खुल गया है। यहां पर अब स्थानीय युवा हवाई जहाज उड़ाने के गुर सीख सकेंगे। स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने आज फीता काटकर इस ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया। नया पायलट ट्रेनिंग सेंटर खुलने से अब उन बच्चों को एक बड़ी सौगात मिल गई है जो पायलट की ट्रेनिंग करने के लिए बड़े-बड़े महानगरों का रुख किया करते थे।

पहले भी यहां था पायलट ट्रेनिंग सेंटर

आपको बता दें कि आज से करीब 25 वर्ष पूर्व यहां इसी जगह पर एक पायलट ट्रेंनिंग सेंटर हुआ करता था लेकिन किसी कारणवश सरकार ने उसे बंद कर दिया था। स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधि लंबे समय से राज्य में एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर खोलने का दबाव बना रहे थे। उनके अथक प्रयासों के बाद आखिरकार एक बार फिर पन्ना में पायलट ट्रेंनिंग सेंटर (Panna Pilot Training Institute) खोला गया है। ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इससे स्थानीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय लोगों को नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे।

स्थानीय युवाओं के लिए लेकर आएगा नए अवसर

पायलट ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर सेंटर के संचालक ने भी कहा कि हमें उम्मीद है कि यह ट्रेनिंग सेंटर अपने आप में अलग होगा और हम अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार आने वाले समय में प्रदेश में कई नए एयरपोर्ट खोलने की योजना पर काम कर रही है। ऐसे में पायलट ट्रेनिंग सेंटर को खुलना प्रदेश के युवाओं के लिए नई उम्मीदें और रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा।

यह भी पढ़ें:

MP Congress News: एमपी में DAP की किल्लत को लेकर दिग्विजय सिंह ने की प्रेस वार्ता, जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूछे सरकार से सवाल

MP Secretariat: राजेश गुप्ता बने राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के नए अध्यक्ष, सीएम सचिवालय सहित कई जिलों में दे चुके हैं सेवाएं

BJP Membership Campaign: क्या भाजपा सदस्यता अभियान पर है साइबर अपराधियों की नजर, ठेका वाला क्या है मामला?

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspanna city newspanna local newsPanna NewsPanna Pilot Training Institutepilot training institute in pannaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article