Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ और पर्यटक आए आमने-सामने, मां से सुअर के शिकार की ट्रेनिंग लेते दिखे शावक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मादा टाइगर अपने शावकों को सुअर के शिकार की ट्रेनिंग देती नजर आ रही है।
panna tiger reserve  पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ और पर्यटक आए आमने सामने  मां से सुअर के शिकार की ट्रेनिंग लेते दिखे शावक

Panna Tiger Reserve: पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों एक से बढ़कर एक खूबसूरत नजारे सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मनोरम दृश्य वहां घूमने आए सैलानियों ने अपने मोबाइल में कैद किया। इस वीडियो में मादा टाइगर अपने शावकों को सुअर के शिकार की ट्रेनिंग देती नजर आ रही है। हालांकि इन शावकों में से एक शावक सैलानियों को निहारता हुआ भी नजर आ रहा है। इस दौरान रिजर्व में घूमने आए सैलानी भी बाघों को निहार रहे हैं। दोनों आमने-सामने हैं लेकिन एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं है।

7 से 8 माह की उम्र के हैं टाइगर शावक

यह मनोहर दृश्य पन्ना टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटक जॉन मंडला ने पिपरटोला ग्रास लैंड में अपने कैमरे में कैद किया। उस समय टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध मादा बाघ पी141 अपने तीन शावकों के साथ वहां पर मौजूद थी। हालांकि पी141 के चार शावक हैं जो करीब 7 से 8 महीने की उम्र वाले हैं। ये अक्सर ग्रास लैंड में अटखेलियां करते हुए सैलानियों को दिखाई देते हैं। बाघिन पी141 तथा उसके शावकों के पहले भी ऐसे कई दृश्य नजर आ चुके हैं जिनकी वजह से यह रिजर्व (Panna Tiger Reserve) काफी प्रसिद्ध हो रहा है।

पर्यटक और शावक एक-दूसरे को देख रहे थे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मादा बाघ अपने तीनों शावकों में से एक को सुअर के शिकार की ट्रेनिंग देती हुई नजर आ रही है जबकि एक अन्य शावक दूर बैठा सैलानियों को निहार रहा है। लगभग सात से आठ माह की उम्र वाले ये शावक अपनी मां के साथ शिकार सीखते हुए सैलानियों का भी मन मोह रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में तीन टाइगर शावक सैलानियों को बड़े गौर से देख रहे हैं। रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में घूमने आए पर्यटक भी उन्हें देख कर उनके फोटो ले रहे हैं और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में लगे हैं।

यह भी पढ़ें:

MP में IAS, IPS और IFS अधिकारियों के साथ मंत्रालय कर्मचारियों को देनी होगी संपत्ति की जानकारी, जानिए पूरा मामला

MP News: 11 गांवों के बदले गए नाम, मुगलकालीन शहर और गांवों के नाम बदलने में जुटी मोहन सरकार

MP में 4 बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मणों को मिलेगा 1 लाख इनाम, परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

(पन्ना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट)

Tags :

.