Paper Leak Matter: MPPSC प्री पेपर लीक होने की खबर से छात्रों के उड़े होश, आयोग ने छाड़ा पल्ला
Paper Leak Matter: अभी नीट परीक्षा में धांधली का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि टेलीग्राम पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) प्री का पेपर लीक लोने की सूचना ने छात्रों में हड़कंप मचा दिया है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
सोशल मीडिया चैट से आई जानकारी
रविवार को होने वाले एमपीपीएससी प्री पेपर के लीक की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। परीक्षा का पर्चा लीक होने की सूचना सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर आई। इसके बाद छात्रों में इस बात को लेकर भय उत्पन्न हो गया कि ऐसा कैसे हो सकता है।
टेलीग्राम ग्रुप में पैसे लेकर पेपर देने की जानकारी
टेलीग्राम पर एक एमपीपीएससी पेपर लीक नाम का ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में दावा किया गया है कि एमपीपीएससी 2024 प्री परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। लोगों से ग्रुप में जुड़ने और पैसे देकर पेपर प्राप्त करने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, अभी तक टेलीग्राम में वायरल इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।
आयोग ने इस मुद्दे पर क्या कहा?
एमपीपीएससी फिलहाल इस मामले पर सीधा-सीधा कुछ भी कहने से बच रहा है। आयोग के ओएसडी रविंद्र पंचभाई ने इस मामले को लेकर कहा कि ऐसी खबरें सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चल रही हैं। पेपर लीक होने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना अब तक नहीं मिली है।
आयोग ने जारी किया बयान, मामले को बताया भ्रामक
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है कि प्रारंभिक परीक्षा-2024 की तारीखों की भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं। जिसमें कल प्रातः 10:00 से 12:00 एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक दो सत्रों में प्रदेश के 55 संभाग/जिला मुख्यालयों पर परीक्षा आयोजित होगी। सोशल मीडिया तथा कुछ अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा निराधार भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं। उक्त परीक्षा निर्धारित तिथि को नियत समय पर ही संपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।
74 पदों के लिए भर्ती परीक्षा
इस वर्ष मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से कुल 74 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है। इसमें से स्टेट सर्विस 2024 के लिए 60 पद एवं स्टेट फॉरेस्ट 2024 के लिए 14 पद आरक्षित हैं। एमपीपीएससी प्री परीक्षा पहले 28 अप्रैल, 2024 को होनी थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख बढ़ाकर 23 जून, 2024 कर दी गई थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी से 18 फरवरी 2024 तक पूरी की गई थी।
नोट: एमपी फर्स्ट पेपर लीक होने की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें:
Digvijay Singh's statement on RSS: दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को लेकर कही दी बड़ी बात