Pataka Factory Betul: पटाखा की 5 गोदामों को किया सील, लगभग 25,000 रस्सी बम बरामद

Pataka Factory Betul: बैतूल। जिसे में पटाका फैक्ट्री की पांच गोदामों को सील किया गया। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने आगामी नवरात्रि एवं दीपावली त्यौहारों के दौरान नगर में सघन चेकिंग के दौरान कार्रवाई की। अवैध पटाखा बनाने और...
pataka factory betul  पटाखा की 5 गोदामों को किया सील  लगभग 25 000 रस्सी बम बरामद

Pataka Factory Betul: बैतूल। जिसे में पटाका फैक्ट्री की पांच गोदामों को सील किया गया। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने आगामी नवरात्रि एवं दीपावली त्यौहारों के दौरान नगर में सघन चेकिंग के दौरान कार्रवाई की। अवैध पटाखा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक बैतूल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल कमला जोशी, एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में बैतूल पुलिस द्वारा ग्राम रेवाड़ा स्थित दरवाई पटाखा फैक्ट्री से लगभग 25000 रस्सी बम एवं 60 किलो लूज बारूद को जप्त किया। साथ ही चार लाख रूपए जप्त और दरवाई फैक्ट्री के 05 गोदामों को सील किया गया।

फैक्ट्री में पाई गईं अनियमितताएं

01- लाइसेंस धारक अनिल दरवाई व्यवसाय संचालित नहीं कर रहा था, बल्कि उसके स्थान पर उसका भाई राजेश दरवाई पटाखे बनाता पाया गया।

02- पटाखे बनाने का काम रात में किया जा रहा था।

03- पटाखा बनाने के काम में एक नाबालिग लड़का और एक नाबालिग लड़की काम करते पाए गए।

04- लाइसेंस मात्रा 15 किलो से अधिक लगभग 25000 रस्सी बम बनाये गए और खुले में 60 किलो बारूद पाया गया।

05- फैक्ट्री संचालक ने विस्फोटक और आतिशबाजी के रखरखाव और बिक्री से संबंधित स्टॉक रजिस्टर और अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए।

06- फैक्ट्री में बारूद को हाथ से मिलाकर बनाने का काम किया जाना पाया गया।

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की कार्रवाई

सरकार द्वारा बनाये गए लाइसेंस नियमों का पालन न करने से लोगों की जान और संपत्ति को खतरा हो सकता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस की कार्रवाई न केवल कानून का पालन कराने के लिए बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी होती है। दिनांक 05 अक्तूबर को ग्राम रेवड़ा तहसील बैतूल में पटाखे बनाए जाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गंज निरीक्षक रविकांत डेहरिया ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराते हुए एक टीम तैयार की।

इसमें पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम थीं। अनुविभागीय दंडाधिकारी बैतूल राजीव कहार, एसडीओपी शालिनी परस्ते, थाना प्रभारी गंज निरीक्षक रविकांत डेहरिया, थाना प्रभारी साईखेड़ा निरीक्षक मुकेश ठाकुर, नायब तहसीलदार बैतूल द्वारा पुलिस एवं राजस्व अमले के साथ ग्राम रेवाड़ा पहुंचकर दरवाई पटाखा बारूद निर्माण कारखाने का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 05 गोदामों में से 03 गोदामों में पटाखा निर्माण का कार्य किया जा रहा था तथा 02 गोदामों में बारूद भण्डारण किया जा रहा था।

खुले में सुखाए जा रहे थे रस्सी बम

एक गोदाम के पीछे खुले स्थान में रस्सी बम सुखाए जा रहे थे। मौके पर राजेश दरवाई से पूछताछ की गई। जिसने बताया कि उक्त व्यवसाय करने का लाइसेंस उसके भाई अनिल दरवाई के नाम पर है। लाइसेंस धारक अनिल दरवाई मौके पर उपस्थित नहीं पाया गया और वह विगत 06 माह से नीमच में एथेनॉल फैक्ट्री पर कार्य करता मिला। लाइसेंस धारक के भाई राजेश दरवाई द्वारा उज्जैन, बिहार से लाए गए मजदूरों एवं नाबालिग लड़के-लड़कियों द्वारा रात में पटाखा निर्माण का कार्य किया जा रहा था।

लाइसेंस मात्रा 15 किलो से अधिक लगभग 25000 रस्सी बम पटाखे निर्मित किए गए थे और 60 किलो खुला बारूद भंडारित पाया गया। इस पर पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा मौके पर ही दरवाई पटाखा फैक्ट्री के पांच गोदामों को सील कर दिया। आरोपी अनिल दरवाई एवं राजेश दरवाई के विरुद्ध थाना साईखेड़ा में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी राजेश को हिरासत में लिया गया। साथ ही आरोपी भाई अनिल को अरेस्ट करने के लिए टीम तैयार करके नीमच भेजी गई है। बता दें कि पटाखा फैक्ट्री को नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tags :

.