Patwari Arrested Red Handed: 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, छह महीने से कर रहा था परेशान

Patwari Arrested Red Handed: छिंदवाड़ा। जिले से एक घूंसखोर पटवारी पर लोकायुक्त ने शिकंजा कसा है। जबलपुर से आई लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई करते हुए 35 हजार की रिश्वत लेते पटवारी राधेश्याम चौरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पीड़ित आनंद...
patwari arrested red handed  35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी  छह महीने से कर रहा था परेशान

Patwari Arrested Red Handed: छिंदवाड़ा। जिले से एक घूंसखोर पटवारी पर लोकायुक्त ने शिकंजा कसा है। जबलपुर से आई लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई करते हुए 35 हजार की रिश्वत लेते पटवारी राधेश्याम चौरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पीड़ित आनंद यादव ने बताया कि सीमांकन, नामांतरण और लोन पुस्तिका बनाने के बदले में पटवारी उससे पचास हजार की मांग कर रहा था। पीड़ित ने कई बार पटवारी से मिन्नतें कीं लेकिन फिर भी उसका दिल नहीं पसीजा। इस तरह से करीब छह महीने निकल गए और पीड़ित का काम नहीं हुआ।

6 महीने से कर रहा था परेशान

प्रार्थी आनंद यादव ने बताया कि सीमांकन,नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में मांगे थे 50 हजार की मांग की गई, जिसकी आज पहली किश्त 35000 पटवारी को दी। प्रार्थी ने बताया कि उनके घर में शादी होना है, जिसको लेकर वह इंडियन पुस्तिका और सीमांकन के लिए 6 महीने से अधिक समय से परेशान हो रहे थे। काम करवाने की एवज में पटवारी के द्वारा उनसे रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद पटवारी भवन में आज घूस लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।

मुंह लटकाए रहा आरोपी

पकड़े जाने के बाद से आरोपी पटवारी डर गया और मुंह छुपाते नजर आया। सवाल यह भी है कि आज भी सरकारी विभाग के आलम ऐसे हैं कि ईमानदारी से कोई काम हो भी नहीं पाता। इसका जीता जागता उदाहरण यहां देखने को मिला। बता दें कि पीड़ित पिछले छह महीने से मदद की दरखास्त करता रहा लेकिन पटवारी ने उसकी एक नहीं सुनी। वहीं, इतनी बड़ी रकम लेते हुए उसके चेहरे पर डर का भाव भी नहीं रहा। फिलहाल, आरोपी को हिरासत में लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Tags :

.