Shahdol News: "जब सांइया भए कोतवाल तो डर काहे का" पटवारी पत्नी की जगह पति कर रहा था काम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Shahdol News: शहड़ोल। मध्य प्रदेश के शहड़ोल जिले में अफसरशाही हावी है। इसकी एक बानगी शहड़ोल जिले के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत रटका गांव में देखने को मिली है। जंहा एक जमीनी मामले की नाप कराने के लिए क्षेत्र की पटवारी...
shahdol news   जब सांइया भए कोतवाल तो डर काहे का  पटवारी पत्नी की जगह पति कर रहा था काम  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Shahdol News: शहड़ोल। मध्य प्रदेश के शहड़ोल जिले में अफसरशाही हावी है। इसकी एक बानगी शहड़ोल जिले के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत रटका गांव में देखने को मिली है। जंहा एक जमीनी मामले की नाप कराने के लिए क्षेत्र की पटवारी साहिबा अपने साथ अपने पति को लेकर पहुची थी। वो अपना काम खुद न करते हुए अपने स्थान पर अपने पति से काम कराती रही है।

शख्स ने घटना को मोबाइल में कैद किया

इस दौरान मौजूद शख्स ने घटना को मोबाइल में कैद कर लिया।  उसने साथ में ही पटवारी पत्नी के जगह पर काम कर रहे पति से बात भी करनी चाही, तो पति ने कैमरे पर गलती स्वीकारते हुए पटवारी पत्नी की मदद करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। अब मामला के तूल पकड़ता देख पटवारी साहिबा गर्मी अधिक होने की वजह से पानी पीने चली गई थी। इस दौरान पति काम कर रहे थे, ऐसा कहते हुए वीडियो से पल्ला झाड़ रही है।

पटवारी पत्नी की मदद करने की

जयसिंहनगर तहसील के रटका गांव (Shahdol) में दो लोगो के बीच जमीनी मामले का निपटारा कराने और जमीन के नपाई का जिम्मा पथरवार हल्का की पटवारी गीता सारूथ को मिला था। वो अपने दल के साथ मौके पर पति दिलीप सिंह के साथ पहुंची थी। जहां गीता सारूथ कुछ दूरी पर कुर्सी लगाकर बैठक गई। वहां पटवारी साहिबा अपना काम खुद न करके अपने स्थान पर पति से काम कराती रही है। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स (Shahdol) ने घटना को मोबाइल में कैद कर लिया, उसने साथ ही काम कर रहे पति से बात की, तो कैमरे पर गलती स्वीकारते हुए पटवारी पत्नी की मदद करने की बात कही है।

शहड़ोल कलेक्टर तरुण की पहल

वही अब मामला तूल पकड़ता देख पटवारी साहिबा (Shahdol) ने कहा कि गर्मी अधिक होने की वजह से पानी पीने चली गई थी, इस दौरान उनका पति काम कर रहा था, कहते हुए पल्ला झाड़ रही है। इस मामले में कैमरे के सामने अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है। आपको बता दे कि शहड़ोल कलेक्टर के अनोखी पहल का असर देखने को मिलने लगा है, आलम ये है कि लोग अपनी समस्या का विडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक पहुचा रहे है, जिनको संज्ञान में लेकर अधिकारी समस्याओ का निराकरण भी कर रहे है। अभी हाल के ही शहड़ोल कलेक्टर तरुण भटनागर ने अनूठी पहल पर जोर दिया था।

यह भी पढ़े: चंबल की रानी 10 महीनों के बाद थाने से होने लगी विदा, बागियों के जमाने...

यह भी पढ़े: बद्रीनाथ हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, सवारी ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी...

Tags :

.