MP Politics News: बिहार और पश्चिम बंगाल से ज्यादा गुंडई मध्य प्रदेश में होती है - जीतू पटवारी
MP Politics News: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए मध्य प्रदेश की तुलना अपराध में बिहार और पश्चिम बंगाल से कर दी है। पटवारी का कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार के संरक्षण में अपराधी जमकर फल फूल रहे हैं और सरकार सो रही है। मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने अपराध को लेकर मध्य प्रदेश को पश्चिम बंगाल और बिहार से आगे बताया है। पटवारी ने कहा कि बिहार और पश्चिम बंगाल से ज्यादा गुंडई मध्य प्रदेश में होती है। यहां सरकार के संरक्षण में गुंडे फल-फूल रहे हैं।
अब बीजेपी के विधायक बोल रहे हैं कि यह माफिया की सरकार
पटवारी ने हाल ही में भाजपा विधायकों द्वारा मोहन सरकार पर साधे गए निशाने को लेकर भी खास बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से यह कहती है कि भाजपा को लोकतंत्र से प्यार नहीं है और मध्य प्रदेश में गुंडाराज है। अब भाजपा के ही विधायक के कहने लगे हैं कि उनकी सरकार में माफिया आगे बढ़ रहे हैं और जनप्रतिनिधियों की बात सुनी नहीं जा रही है। प्रदेश में पटवारी की इस बात के बाद से सियासत में एक बार फिर से भूचाल आ गया है।
राजनीति में उथल-पुथल
एक बार फिर से पटवारी के बयानबाजियों ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। अब देखना होगा कि इस पर बीजेपी का क्या रिएक्शन आता है। बीजेपी भी किसी खास और तगड़े जबाव को लेकर बैठी होगी। फिलहाल, इस तरह के कमेंट के बाद से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुप तो नहीं बैठेंगे। वे हर बार कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने में पीछे नहीं हटे। साथ ही कई बार थाने जाकर शिकायत भी दर्ज कराई। हालांकि, राजनीति में बयानबाजियां तो चलती ही रहती हैं।
यह भी पढ़ें: