मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ken Betwa Link Project: पीले चावल देकर केन-बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम में किया जा रहा लोगों को आमंत्रित, कई गांवों में निकाली गई कलश यात्राएं

Ken Betwa Link Project: खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का पीएम मोदी द्वारा खजुराहो से 25 दिसंबर को भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है।
10:07 PM Dec 16, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Ken Betwa Link Project: छतरपुर। जिले के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खजुराहो से 25 दिसंबर को भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस परियोजना से होने वाले लाभ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत ग्राम लखनगुवां, जगवा कला और ग्राम चन्दोरा में कलश यात्राओं और जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम नांद में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

पीले चावल देकर आमंत्रण

साथ ही महिलाओं को पीले चावल वितरित कर ऐतिहासिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। इसके अलावा केन-बेतवा लिंक परियोजना से सिंचाई के अलावा अन्य लाभों के बारे में भी बताया जा रहा है। साथ ही 25 दिसंबर को खजुराहो में होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के साक्षी बनने की भी अपील की गई। छतरपुर जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। इस दौरान एसपी अगम जैन, एडीएम मिलिंद नागदेवे, डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बुंदेलखंड के कई गांव होंगे लाभांवित

कलेक्टर ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना से जिले के 688 ग्राम और बुंदेलखण्ड सहित प्रदेश के 10 जिले लाभांवित हो रहे है। साथ ही उत्तर प्रदेश के भी 4 जिलों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा यह देश की पहली नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना है, जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की ड्रीम परियोजना थी। इसका भूमि पूजन कार्यक्रम खजुराहो के मेला ग्राउंड में होना प्रस्तावित है। इस योजना से लगभग 44 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी और केन नदी पर ढोड़न बांध बनने से छतरपुर जिले के लगभग 4 लाख 16 हजार 942 हेक्टेयर क्षेत्र में वार्षिक सिंचाई का लाभ किसानों को मिलेगा।

परियोजना के लाभ और महत्व को समझाने के लिए जलकलश यात्राएं, किसान सभाएं, संगोष्ठी, स्कूल एवं कॉलेज में शॉर्ट वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही स्व सहायता समूहों द्वारा महिलाओं को पीले चावल वितरित कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर पहुंचने के संबंध में रूट आदि की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Morena Crime News: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली, बच्चों ने भागकर बचाई जान

Cat Show Competition: बिल्लियों के अनोखे शो में पहुंची 300 बिल्लियां, कई ब्रीड की कीमत 5 लाख तक, भोपाल में यह चौथा कैट शो

Tags :
Bundelkhand DevelopmentBundelkhand NewsChhatarpur NewsCollector Parth JaiswalInvitation by giving yellow riceKen Betwa Link ProjectKhajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspm modiPolitics newsSP Agam Jainएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article