मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Petrol Punp Firing: बाइक में देरी से पेट्रोल डालने पर की फायरिंग, पंप कर्मचारियों से की मारपीट

Petrol Punp Firing: ग्वालियर। जिले के जनकगंज थाना क्षेत्र से फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां पर सिरफिरे बदमाशों के द्वारा पेट्रोल पंप पर देरी से पेट्रोल डालने को लेकर विवाद किया।
03:40 PM Jan 08, 2025 IST | Suyash Sharma

Petrol Punp Firing: ग्वालियर। जिले के जनकगंज थाना क्षेत्र से फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां पर सिरफिरे बदमाशों के द्वारा पेट्रोल पंप पर देरी से पेट्रोल डालने को लेकर विवाद किया। जानकारी के अनुसार तीन बाइक से बदमाश पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर आए थे। देरी से पेट्रोल डालने को लेकर कर्मचारियों से विवाद हो गया। इसके बाद बदमाशों के द्वारा गाली-गलौज की गई और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

बदमाशों के हौसले बुलंद

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर काफी धौंस दिखाते हुए मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि यहां जितने लोग खड़े हैं सबको गोली मार दो। इसके बाद एक बदमाश के द्वारा राइफल निकाल कर फायरिंग कर दी गई। गोली लोडिंग वाहन में बैठे दरवाजे को भेदती हुई ड्राइविंग सीट पर बैठे चालक के पैर में जा लगी। इससे लोडिंग चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के बाद बदमाश राइफल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल लोडिंग चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है।

सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

जब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन अज्ञात बदमाश दिखाई दिए। पुलिस के द्वारा तीन अज्ञात बदमाशो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Wife Beats Husband: वेतन नहीं देने पर जनपद कार्यालय में पत्नी ने कर दी शराबी पति की जमकर धुनाई

ये भी पढ़ें: Riders In The Wild: राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 के तहत 25 बाइकर्स पहुंचे खजुराहो, पर्यटन के 'ऑफ बीट डेस्टिनेशन' को करेंगे प्रमोट 

Tags :
Crime Newsfiring at petrol pumpGwalior newsHindi NewsJanakganj Police StationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmiscreants opened firemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPetrol Punp FiringTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article