Pithampur News: यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई राजनेता भी सामने आए हैं।
pithampur news  यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध  लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Pithampur News: इंदौर। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को प्रशासन द्वारा नष्ट करने के उद्देश्य से पीथमपुर स्थित रामकी फैक्ट्री में पहुंचा दिया गया है। इसके साथ ही पीथमपुर और आसपास के इलाकों में सरकार के इस निर्णय का तेजी से विरोध बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि फिलहाल यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में नहीं जलाने की अपील को लेकर पीथमपुर के रहवासी पिछले एक महीने से अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई राजनेता भी सामने आए हैं।

पीथमपुर में दो युवकों ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

अब जबकि कचरा जलाने के लिए पीथमपुर पहुंच गया है तो पीथमपुर के रहवासियों ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज पीथमपुर (Pithampur News) में एक दिन के बंद का आह्वान किया गया तोहै। कई स्थानों पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। ऐसे ही एक घटनाक्रम में पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टेशन पर दो युवकों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। परंतु मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घटना को देख तुरंत एक्शन लिया।

Pithampur News Police Protest

स्थानीय निवासियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और दोनों युवकों को बचाकर इंदौर के जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई जनहानि अभी नहीं हुई है लेकिन वहां पर लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह है कि जिस तरह से पीथमपुर के रहवासी कचरा नहीं जलाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका असर शासन और प्रशासन पर किस तरह से होता है। पीथमपुर (Pithampur News) के रहवासियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में यदि उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आग की चपेट में आए घायल युवकों से मंत्री विजयवर्गीय ने की मुलाकात

दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। युवकों के घायल होने की जानकारी मिलने पर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उनसे मिलने पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर दोनों घायल युवकों के हालचाल जाने और चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर से बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Kailash Vijayvargiya

उन्होंने कहा कि पीड़ितों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद की जाएगी और किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Union Carbide Waste News: नहीं रुक रही यूनियन कार्बाइड कचरा पर सियासत, अगर जला तो होंगे गंभीर परिणाम!

Union Carbide Waste: भोपाल का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने को लेकर सुमित्रा महाजन से मिले जीतू पटवारी

Saurabh Sharma Bhopal: एमपी परिवहन का कांस्टेबल सौरभ शर्मा निकला धन कुबेर, 7 साल की नौकरी की पूरी कहानी

Tags :

.