मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Pithampur News: यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई राजनेता भी सामने आए हैं।
02:58 PM Jan 03, 2025 IST | Sandeep Mishra

Pithampur News: इंदौर। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को प्रशासन द्वारा नष्ट करने के उद्देश्य से पीथमपुर स्थित रामकी फैक्ट्री में पहुंचा दिया गया है। इसके साथ ही पीथमपुर और आसपास के इलाकों में सरकार के इस निर्णय का तेजी से विरोध बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि फिलहाल यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में नहीं जलाने की अपील को लेकर पीथमपुर के रहवासी पिछले एक महीने से अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई राजनेता भी सामने आए हैं।

पीथमपुर में दो युवकों ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

अब जबकि कचरा जलाने के लिए पीथमपुर पहुंच गया है तो पीथमपुर के रहवासियों ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज पीथमपुर (Pithampur News) में एक दिन के बंद का आह्वान किया गया तोहै। कई स्थानों पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। ऐसे ही एक घटनाक्रम में पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टेशन पर दो युवकों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। परंतु मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घटना को देख तुरंत एक्शन लिया।

स्थानीय निवासियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और दोनों युवकों को बचाकर इंदौर के जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई जनहानि अभी नहीं हुई है लेकिन वहां पर लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह है कि जिस तरह से पीथमपुर के रहवासी कचरा नहीं जलाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका असर शासन और प्रशासन पर किस तरह से होता है। पीथमपुर (Pithampur News) के रहवासियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में यदि उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आग की चपेट में आए घायल युवकों से मंत्री विजयवर्गीय ने की मुलाकात

दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। युवकों के घायल होने की जानकारी मिलने पर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उनसे मिलने पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर दोनों घायल युवकों के हालचाल जाने और चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर से बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पीड़ितों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद की जाएगी और किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Union Carbide Waste News: नहीं रुक रही यूनियन कार्बाइड कचरा पर सियासत, अगर जला तो होंगे गंभीर परिणाम!

Union Carbide Waste: भोपाल का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने को लेकर सुमित्रा महाजन से मिले जीतू पटवारी

Saurabh Sharma Bhopal: एमपी परिवहन का कांस्टेबल सौरभ शर्मा निकला धन कुबेर, 7 साल की नौकरी की पूरी कहानी

Tags :
Bhopal Gas TragedyBhopal Gas Tragedy NewsBhopal Union Carbide Factory Poisonous WasteMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPithampur city newsPithampur NewsPithampur News in hindiUnion Carbide WasteUnion Carbide waste Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article