PM Modi Bageshwar Dham: PM नरेंद्र मोदी ने किया बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, 'अब मिलेगा भजन, भोजन और निरोजी जीवन का आशीर्वाद'

pm modi bageshwar dham   pm नरेंद्र मोदी ने किया बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का शिलान्यास   अब मिलेगा भजन  भोजन और निरोजी जीवन का आशीर्वाद

PM Modi Bageshwar Dham Live छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bageshwar Dham Live) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम थोड़ी देर में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा 200 करोड़ रुपए की लागत से छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। बागेश्वर बालाजी के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर जिले के गुड़ा गांव में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा बनाए जाने वाले कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया।

दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री पहुंचेंगे छतरपुर

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी के छतरपुर दौरे की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब प्रधानमंत्री छतरपुर दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे। 2:10 बजे बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का स्वागत होगा। फिर, 2:12 बजे से 2:17 बजे तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 2:22 बजे से 2:27 बजे सभा संबोधित करेंगे। फिर, पीएम नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे।

ये भी पढ़ें: Tribals Pleaded For Justice: महाराज के पैरों पर गिरे आदिवासी, फफक-फफक कर लगाई न्याय की गुहार

ये भी पढ़ें: Govt Credit Card: मोदी सरकार छोटे कारोबारियों के लिए लाएगी 5 लाख की लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन

​कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा

February 23, 2025 4:13 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी आपका सेवक बनकर आपकी सेवा में जुटा है। कैंसर के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। अगर शंका हो तो समय पर इसका उपचार कराएं। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाए। कैंसर छुआछूत से नहीं होता, बल्कि नशे से होता है। इसलिए नशा से दूर रहें और दूसरों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।"

पहले लोग अस्पतालों में जाने से डरते थे- PM

February 23, 2025 4:10 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले की सरकारों के कार्यकाल में लोग अस्पताल जाने से डरते थे। इनको पता था कि अस्पतालों में उनकी आर्थिक स्थिति टूट जाएगी, लेकिन अब हमारी सरकार ने आयुष्मान कार्ड के जरिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है।"

बागेश्वर धाम में मिलेगा आरोग्य का आशीर्वाद- PM

February 23, 2025 4:01 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आस्था का केंद्र आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। अभी यहां बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का भूमिपूजन किया है। यहां 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री जी का अभिनंदन करता हूं। बुंदेलखंड के लोगों को बधाई देता हूं। ऋषियों की इस भूमि में अब नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। बागेश्वर धाम में अब आरोग्य का भी आशीर्वाद मिलेगा।"

एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ- PM

February 23, 2025 3:52 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारे ऋषियों ने ही हमें वो विज्ञान दिया, जिसका परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है। देश के कोने-कोने से आए लोग निशुल्क आंखों की जांच करा हैं। करीब डेढ़ लाख लोगों को निशुल्क चश्में दिए गए हैं। कुछ लोगों को मोतियाबिंद की परेशानी थी, उनमें से करीब 16,000 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भेजकर मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए हैं। ऐसे कई अनुष्ठान एकता के महाकुंभ में चल रहे हैं।"

आस्था का केंद्र आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा- PM

February 23, 2025 3:39 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेस में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर और हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्वत, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। अब आस्था का केंद्र आरोग्य का भी केंद्र बनता जा रहा है।"

अद्भुत समय चल रहा है- CM मोहन यादव

February 23, 2025 3:33 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: इस खास अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, "आज का दिन वास्तव में आनंद का दिन है। आज बागेश्वर धाम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है, यह बड़ी बात है। उसके साथ-साथ सारे संत महात्मा आज यहां मंच पर विराजमान हैं। आज देवता भी आशीर्वाद दे रहे होंगे। इतना सुंदर अपना यह धाम जगमगा रहा है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि बुंदेलखंड में पहली बार इतनी सौगातें मिलीं। केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी सौगात उसी का एक अहम हिस्सा है और फिर आज बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की नींव रखना बड़ी बात है।"

विश्वामित्र का भारत, विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा- बागेश्वर बाबा

February 23, 2025 3:25 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "विश्वामित्र का भारत, विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है। वर्तमान में भारत विश्वामित्र की भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विजन से चांद पर भी तिरंगा फहरा दिया है। एक समय था जब पांच साल में एक बार विधायक जी आते थे। मेरी इच्छा है कि इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का रूप दिया जाएगा। आपने बुंदेलखंड की धरा पर पांव रखा है तो बुंदेलखंड का विकास अब निश्चित है। प्रधानमंत्री की माता के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।"

बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

February 23, 2025 3:17 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया। उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी भेंट किया। पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए।

बागेश्वर धाम पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

February 23, 2025 3:07 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंच चुके हैं। बागेश्वर धाम पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री के साथ बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद रहे। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम में  कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान से स्वामी रामभद्राचार्य से भी मुलाकात किए। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद हैं। वहीं, प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लिए बागेश्वर धाम में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

खजराहो पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

February 23, 2025 2:03 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच गया है। छतरपुर खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम के लिए पीएम वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए रवाना हो गए हैं। बागेश्वर धाम में बागेश्वर बालाजी के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का भूमि पूजन करने वाले हैं।

​​मध्य प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री का MP दौरा महत्वपूर्ण- BJP प्रदेश अध्यक्ष

February 23, 2025 1:31 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा ने कहा है, "दुनिया के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मध्य प्रदेश में स्वागत है। प्रधानमंत्री, प्रदेश में विकास के लिए 2 दिन का समय देने वाले हैं। ये 2 दिन मध्य प्रदेश को समर्पित किए हैं प्रधानमंत्री ने। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण और सौभाग्य की बात है।"

बागेश्वर धाम सरकार बनवा रहे मंदिर में अस्पताल

February 23, 2025 12:53 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना हो चुके हैं, अब कुछ ही देर में बागेश्वर धाम पहुंचने वाले हैं। वहीं, पीएम के आगमन से पहले बागेश्वर धाम सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "इंतज़ार की घड़िया समाप्त होने को है, कुछ ही पलों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी पधार रहे हैं। अस्पताल में मंदिर सभी ने बनवाया होगा, मंदिर में अस्पताल “बागेश्वर धाम सरकार” बनवा रहे हैं।"

खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

February 23, 2025 12:42 pm

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद बागेश्वर धाम पहुंचने वाले हैं। बता दें कि, कैंसर अस्पताल भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के बगल में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बैठेंगे। प्रधानमंत्री की बाईं तरफ प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल बैठेंगे। इनके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव, मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी मंच पर मौजूद रहेंगे। मध्य प्रदेश के छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे।

बागेश्वर धाम कैंपस में कैंसर हॉस्पिटल

February 23, 2025 11:45 am

PM Modi Bageshwar Dham Visit: बता दें कि, जन सेवा समिति बागेश्वर धाम कैंपस में कैंसर हॉस्पिटल बनवा रही है। अस्पताल के लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। 36 माह में बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी। इसमें अत्याधुनिक मशीनों और एक्सपर्ट डॉक्टर कैंसर रोगियों का उपचार करेंगे। माना जा रहा है कि यह पूरे बुंदेलखंड के लिए बहुत बड़ी सौगात है। कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्या बोले CM?

February 23, 2025 11:24 am

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम दौरे के लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है, "प्रधानमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री पहले बागेश्वर धाम जाकर आशीर्वाद लेने के बाद कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। शाम को हमारी पूरी सरकार सांसद, विधायक और पदाधिकारी की मीटिंग भी लेंगे और हमें मार्गदर्शन देंगे और अनुभव भी साझा करेंगे। पहली बार देश के प्रधानमंत्री हमारे राज भवन में अतिथि बनेंगे, यह भी एक इतिहास बनेगा। आपके आगमन से मध्यप्रदेश के समृद्ध, सशक्त और विकसित राज्य बनने के प्रयासों को नई शक्ति मिलेगी।"

बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल शिलान्यास के बाद भोपाल आएंगे PM

February 23, 2025 10:32 am

PM Modi Bageshwar Dham Visit: बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को भोपाल आएंगे। पीएम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी विधायकों एवं सांसदों के साथ बैठक करने वाले हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी विधायक, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा करेंगे। वहीं, सोमवार को भोपाल में ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।

This Live Blog has Ended

.