मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PM Modi Khajuraho Visit: 25 दिसंबर को खजुराहो आएंगे पीएम मोदी, राज्य को देंगे बड़ी सौगात

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती के अवसर पर केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो आ रहे हैं।
03:40 PM Dec 24, 2024 IST | Gaurav Mishra

PM Modi Khajuraho Visit: खजुराहो। खजुराहो में 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखने के लिए खजुराहो आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के खजुराहो दौरे के लिए पिछले 15 दिनों से व्यवस्थाएं बनाने का काम जोर-शोर के साथ जारी है। बता दें कि केन बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड के सामाजिक और आर्थिक विकास को तेजी से बढ़ावा देने वाली परियोजना है।

अधिकारियों से लेकर सीएम तक ने लिया तैयारियों का जायजा

पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ मंत्री-विधायक से लेकर सीएम तक मौके पर पहुंच कर पूरा जायजा ले चुके हैं। मंगलवार दोपहर एक बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, छतरपुर प्रभारी मंत्री इंदल सिंह कंसाना, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया भी कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने पहुंचे। विष्णु दत्त शर्मा ने केन बेतवा लिंक परियोजना को बेहद अहम बताते हुए कहा कि इस योजना से बुंदेलखंड की दिशा और दशा दोनों बदलेंगी। उन्होंने इस परियोजना के उद्घाटन दिवस 25 दिसंबर को सौभाग्यशाली दिन बताया।

50 हजार से अधिक लोग आएंगे कार्यक्रम में

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार 25 दिसंबर को लगभग 50000 से अधिक लोगों की आने की संभावना है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 4000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। साथ ही समूचे बुंदेलखंड और दूर-दराज से आने वाली बसों और गाड़ियों के लिए अलग से रूट प्लान किया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पीएम दोपहर करीब 12 बजे खजुराहो मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए बमीठा से खजुराहो एयरपोर्ट और मेला ग्राउंड से बस्ती चौक तक की सड़कों को सजाया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस परियोजना पर जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया।

25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे परियोजना का भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का 25 दिसंबर 2024 को खजुराहो से भूमिपूजन किया जाएगा। बुंदेलखंड के पूरे इलाके को सूखामुक्त करने के लिए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी की जयंती पर खजुराहो आ रहे है। लगभग 44 हजार 605 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस परियोजना से राज्य के लाखों लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। मप्र के 10 जिले और उत्तर प्रदेश के चार जिलों में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। परियोजना में होने वाले व्यय का 90 प्रतिशत भार केंद्र सरकार उठाएगी। प्रदेश के ऊपर वित्तीय भार मात्र 10 प्रतिशत आएगा।

पीएम के कार्यक्रम में आएंगे ये मंत्री

खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना के शुभारंभ के इस कार्यक्रम में राज्य और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी आ रहे हैं। इनमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मंत्री पहलाद पटेल, मंत्री राधा सिंह, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री राकेश शुक्ला, मंत्री सी आर पाटिल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, pwd मंत्री राकेश सिंह, प्रभारी मंत्री इंदर सिंह कंसाना, राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

MP Congress Protest: जल जीवन मिशन घोटाले पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस का आरोप- योजना में 40% भ्रष्टाचार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags :
Ken Betwa Link ProjectMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPM Modi Khajuraho VisitPM Narendra Modiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article