Pallavi Kishore MP: पल्लवी किशोर ऐडे ने बढ़ाया बालाघाट का मान, पीएम मोदी ने भी की तारीफ
Pallavi Kishore MP: बालाघाट। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके निदान हेतु नियमित दवा लेने के साथ-साथ भोजन में कठोर परहेज, नियमित व्यायाम और प्रतिदिन शुगर टेस्ट कराना अत्यावश्यक माना गया है। शुगर टेस्ट के लिए अभी तक होने वाले पारंपरिक टेस्ट में खून की दो बूंदें रोज निकालनी पड़ती है जो बहुत ही दर्दनाक होता है। किंतु अब घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि अब बिना खून निकाले भी शुगर की जांच हो सकती है।
बालाघाट की पल्लवी ने बनाई नई डिवाईस
दरअसल बालाघाट की छात्रा पल्लवी किशोर ऐड़े ने यह बात प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में कही है। छात्रा ने एक ऐसा उपकरण तैयार कर लिया है जिससे बिना खून निकाले शुगर लेवल की जांच की जा सकेगी। इस नॉन इन्वेंशन ब्लड ग्लूकोज मेसरिंग डिवाईस का प्रदर्शन पल्लवी ऐड़े ने विज्ञान मेले में किया है। पल्लवी द्वारा बनाए गए उपकरण का प्रदर्शन दिल्ली के भारत मंडप्पम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया गया है। इस दौरान पल्लवी ऐड़े को भी प्रधानमंत्री से बात करने तथा उन्हें अपने उपकरण के बारे में बताने का मौका मिला।
पीएम मोदी का बताया, कैसे काम करता है डिवाईस
जब पल्लवी पीएम मोदी को उपकरण के बारे में बता रही थी तो प्रधानमंत्री बहुत ध्यान लगाकर पल्लवी की बातों को सुन भी रहे थे। इसके अलावा दोनों के बीच इस उपकरण को लेकर और भी बात हुई। इस उपलब्धि के बाद पल्लवी और उसके माता-पिता को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बधाईयां मिल रही हैं। पल्लवी ने बात करते हुए बताया कि अध्ययन के दौरान आईडिया आया कि ब्लड टेस्ट के अलावा अन्य माध्यमों से भी शुगर का पता लगा सकते हैं। इसके बाद महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. दुर्गेश अगासे के मार्गदर्शन में काम किए और सफलता मिली।
खेल, डांस और फोटोग्राफी में भी है रूचि
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद पल्लवी ने बताया कि पीएम मोदी का व्यवहार बहुत सरल है। उनके व्यवहार से यह झलकता है कि देश का प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने डिवाइस के बारे में पूछा भी, जिसका जवाब देते हुए हमने पूरी प्रक्रिया को समझाया। पल्लवी ने बताया कि सहायक प्राध्यापक डॉ. दुर्गेश एम. अगासे के मार्गदर्शन में ही सफल हो पाया है। इसके अलावा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। पल्लवी आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती है। पढ़ाई के अलावा पल्लवी अपनी मां और पिताजी के कामों में भी हाथ बटाती हैं। पल्लवी को खेल, डांस और फोटोग्राफी में भी रूचि है।
(बालाघाट से अशोक गिरी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MPPSC Toppers Deepika Patidar: दीपिका पाटीदार ऐसे बनी MPPSC टॉपर, पढ़ें उनकी पूरी कहानी