PM Modi Visit MP: आज शाम पीएम मोदी ले सकते हैं जनप्रतिनिधियों की क्लास, कर सकते हैं द्विपक्षीय संवाद
PM Modi Visit MP: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के मप्र प्रवास पर हैं। वह छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव रखने के बाद शाम को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे यहां मप्र के सांसद व विधायकों से मिंटो हॉल के कुशाभाउ ठाकरे सभागार में संवाद करेंगे। पीएम के साथ संवाद में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी रहेंगे।
पीएम मंत्रीमंडल सदस्यों से कर सकते हैं संवाद
सूत्रों की मानें तो यह संवाद द्विपक्षीय भी हो सकता है। पीएम मंत्रीमंडल सदस्यों से अलग से संवाद भी कर सकते हैं। इसके बाद वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे व कल सुबह इंवेस्टर्स समिट का 10 बजे शुभारंभ करेंगे। वे मप्र व देश के विभिन्न राज्यों समेत कई देशों के 26 हजार निवेशकों, उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके पहले 25 दिसंबर को मप्र आए थे।
वह 59 वें दिन रविवार को दूसरी बाद सबसे पहले बुंदेलखंड पहुंचे। मोदी ने तब केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना के तहत मप्र के छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाडी, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा एवं सागर और यूपी के बांदा, झांसी, ललितपुर, महोबा में पानी का संकट खत्म होगा।
पीएम कल सुबह मानव संग्रहालय जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार को सुबह करीब 9.35 बजे राज भवन से मानव संग्रहालय के लिए निकलेंगे। वह करीब 10 मिनट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। यहां 10 मिनट राज्यपाल व मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इसके बाद जीआईएस 2025 का शुभारंभ करेंगे। निवेशकों व उद्योगपतियों को संबोधित करने के बाद वह करीब 12 बजे मप्र से रवाना हो जाएंगे। उन्होंने GIS के कारण वीवीआईपी मूवमेंट में छात्रों की परीक्षा में परेशानी को लेकर सवाल उठाया।
एबीवीपी ने चिंता की जाहिर
24 फरवरी से एमपी बोर्ड और सेंट्रल बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत ने स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा और चिंता जाहिर की। एबीवीपी ने कहा कि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के अंतर्गत हिन्दी का पेपर 25 फरवरी को है। 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित एवं बाधित रहने की संभावना है।
कुछ छात्र परीक्षा केंद्र तक समय पर न पहुंच पाने के कारण परीक्षा से वंचित भी हो सकते हैं। परीक्षार्थियों तथा अभिभावक के लिए शासन स्तर पर उचित एवं निःशुल्क यातायात व्यवस्था की जाए। अगर इस दिन किसी परिस्थिति में छात्र परीक्षा केंद्र देरी से पहुंचता है तो उसे मानवीय आधार पर अतिरिक्त समय दिया जाए। शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों से कहा है कि वह परीक्षा के लिए 1 घंटे पहले पहुंचें।
दरअसल, भोपाल में GIS समिट हो रहा है और ऐसे में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों को लिखित में सूचित किया है कि यदि आपको परीक्षा देने जाना है तो आप परीक्षा की समय सारणी के 1 घंटे पहले स्कूल पहुंचे।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
PM Modi Bageshwar Dham: PM नरेंद्र मोदी ने किया बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का शिलान्यास