PM Narendra Modi Oath Ceremony: मोदी सरकार का शपथग्रहण संपन्न, MP से शिवराज सहित 5 मंत्रियों ने ली शपथ
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: दिल्ली। देश में मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद पीएम मोदी पंडित नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता बन गए हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हुए।
मोदी सरकार 3.0 में सबसे ज्यादा मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में हुए भव्य समारोह में 72 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की। मोदी सरकार के पिछले दोनों कार्यकालों से तुलना करें तो इस बार सबसे ज्यादा मंत्री बनाए गए हैं। इस बार जिन 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। उनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्री हैं।
मध्यप्रदेश से शिवराज सहित 5 मंत्री
मोदी सरकार 3.0 के मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से भी 5 सांसदों को मौका मिला है। मध्यप्रदेश के विदिशा से सांसद शिवराज सिंह चौहान के साथ गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीकमगढ़ से सांसद बने वीरेंद्र खटीक ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। वहीं धार से सांसद बनीं सावित्री ठाकुर और बैतूल से सांसद दुर्गादास उईको ने बतौर राज्यमंत्री शपथ ग्रहण की है।
शपथ ग्रहण में पहुंचे कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष
मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोस के 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी पहुंचे। इनमें नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ शामिल रहे। इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे सहित देशभर के प्रमुख राजनेता और हस्तियां भी समारोह में शामिल हुईं।
ये भी पढ़ें: MP Ministers List: एमपी से इन सांसदों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, सिधिंया के रिपीट होने के हैं आसार!
ये भी पढ़ें: Sonia Becomes Chairperson CPP : सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन
पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर ने ली मंत्री पद की शपथ
June 9, 2024 10:18 pm
गोवा से सांसद श्रीपद येसो नाइक ने मंत्री पद की शपथ ली है। फरीदाबाद से जीते सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं यूपी के महाराजगंज से जीते पंकज चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बिहार के उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय भी मंत्री बने हैं।
इन्होंने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
June 9, 2024 9:16 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: राजस्थान के बीकेनेर से बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। संजय सेठ ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है।
इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ
June 9, 2024 8:45 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: हरियाणा के फरीदाबाद से बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है। गुर्जर समाज में कृष्णपाल गुर्जर की अच्छी पकड़ है। हरियाणा के फरीदाबाद से बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है। रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष RPI (A) रामदास अठावले ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है। बिहार के उजियारपुर से लोकसभा सीट से BJP सांसद नित्यानंद राय राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। यूपी के मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल ( एस) से सांसद अनुप्रिया पटेल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है। कर्नाटक के तुमकुर से भाजपा सांसद ने वी सोमन्ना ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से टीडीपी सांसद पी चंद्रशेखर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। यूपी के आगरा से भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। बेंगलुरु उत्तर सीट से बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। यूपी को गोंडा से भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। 2020 से बीजेपी राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। पश्चिम बंगाल की बनगांव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ
June 9, 2024 8:21 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: राजस्थान की अलवर सीट से बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। राजस्थान के जोधपुर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। पिछली सरकार में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री थीं। लगातार 4 बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे किरेन रिजिजू ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। 2014-2019 तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे। हरदीप पुरी ने कैबिनेट मंत्र पद की शपथ ली है। पिछली सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे। 1974 में भारतीय विदेश सेवा में नियुक्त हुए। मनसुख मांडविया ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। तेलंगना की सिकंदराबाद से बीजेपी सांसद जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद हाजीपुर से एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद गुजरात के नवसारी से बीजेपी सांसद सीआर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह राज्य मंत्री (स्व. प्र.) पद की शपथ ली। सर्वश्रेष्ठ सांसद के अवार्ड से स्मानित अर्जुन राम मेघवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के बलढाणा से शिवसेना (शिंदे गुट) से सांसद प्रतापराव जाधव ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद आरएलडी संस्थापक और सांसद जयंत चौधरी ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली। इसके अलावा पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जितिन प्रसाद ने मंत्री पद ( राज्य मंत्री स्वतंत्र प्र.) की शपथ ली। गोवा उत्तर सीट से बीजेपी सांसद श्रीपद नाईक ने राज्य मंत्री पद के रूप में शपथ ली है। यूपी के महाराजगंज सीट से बीजेपी सांसद पंकज चौधरी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है।
ज्योतिरादित्य ने ली कैबिनेट मंत्री पद की सपथ
June 9, 2024 8:11 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। मोदी 2.0 में जुलाई 2021 से नागरिक उड्डयन मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया।
इन्होंने ली कैबनेट मंत्री पद की शपथ
June 9, 2024 8:00 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: एचडी कुमारस्वामी के बाद 10वें नंबर पर पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। पीयूष गोयल के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। 12वें नंबर पर जीतनराम मांझी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। 13वें नंबर पर बिहार के मुंगेर से जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद 14वें नंबर पर शर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद 15वें नंबर पर वीरेंद्र खटीक ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। 16वें नंबर पर राममोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। कर्नाटक के धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी ने 17वें नंबर पर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। ओडिशा के सुंदरगढ़ से जुएल ओरांव ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। मोदी 1.0 में आदिवासी कल्याण मंत्री रहे। इसके बाद बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। गिरिराज सिंह के बाद अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। अश्विनी वैषणव दूसरी बार मंत्री बन रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
June 9, 2024 7:38 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: एमपी के पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद शिवराज सिंह चौहान ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है। पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है।
राजनाथ सिंह, अमित शाह ने ली शपथ और गडकरी ने ली शपथ
June 9, 2024 7:34 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है। मोदी 2.0 में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री रहे। वहीं, अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री रहे। इसके अलावा मोदी सरकार 1.0 और मोदी सरकार 2.0 में केंद्रीय परिवहन मंत्री रहे नितिन गडकरी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। निर्मला सीतारमण के बाद 7वें नंबर पर एस जयशंकर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। एस जयशंकर के बाद 8वें नंबर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
नरेंद्र मोदी ने ली PM पद की शपथ
June 9, 2024 7:26 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। इसके साथ ही देश के तीन बार प्रधानमंत्री बनने के पंडित जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
शपथ समारोह के लिए पहुंचे ये नेता
June 9, 2024 7:18 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: बीजेपी सांसद अमित शाह मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। अरुणाचल वेस्ट से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद किरेन रिजिजू और नागपुर से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद नितिन गडकरी मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एवं NCP नेता अजित पवार भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। इस बार एनडीए सरकार में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार एक मजबूत सहयोगी के तौर पर उभरे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे राष्ट्रपति भवन
June 9, 2024 7:08 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: अब कुछ देर में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की सपथ लेने वाले हैं। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
शपथ ग्रहण में पहुंचे मुकेश अंबानी और शाहरुख खान
June 9, 2024 6:57 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में अंबानी परिवार भी पहुंचा है। समारोह के लिए मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। गौतम अडानी में शपथ समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
जेपी नड्डा पहुंचे राष्ट्रपति भवन
June 9, 2024 6:48 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण समारोह के लिए मेहमान राष्ट्रपति भवन पहुंचने लगे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा को मोदी सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है। वहीं, मंच पर जेपी नड्डा की भी कुर्सी लगाई गई है।
शिवराज सिंह चौहान पहुंचे राष्ट्रपति भवन
June 9, 2024 6:42 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: थोड़ी देर में मोदी कैबिनेट 3.0 शपथ ग्रहण की शुरुआत होनेवाली है। एमपी के पूर्व सीएम और विदिशा से बीजेपी सांसद शिवराज सिंह चौहान के भी मंत्री बनने की पूरी संभावना है। समारोह में शामिल होने के लिए शिवराज सिंह चौहान थोड़ी देर पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
मोदी कैबिनेट 3.0 शपथ समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचने लगे मेहमान
June 9, 2024 6:31 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किए गए मेहमान राष्ट्रपति भवन पहुंचने लगे हैं। नरेंद्र मोदी 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। JDU नेता ललन सिंह शपथ कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। शपथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे 2 मेहमान नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर लेकर पहुंचे हैं। शपथ समारोह में देश के अलग-अलग कोने से ट्रांसजेंडर्स को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं, भोपाल से नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे ट्रांसजेंडर समुदाय ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान उन्हें बहुत सारे अधिकार मिले। मोदी सरकार ने उनका समर्थन किया है।
नरेंद्र मोदी ने देश को सशक्त तरीके से आगे बढ़ाया- अनुपम खेर
June 9, 2024 6:17 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: मशहूर अभिनेता अनुपम खेर मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने होने वाले हैं। अनुपम खेर ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि मुझे 15 वर्षों में तीन बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मौका मिला है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। देश स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने बहुत सशक्त तरीके से देश चलाया है। उनके नेतृत्व में फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह भी देश को आगे बढ़ाएगी।"
मंत्रिमंडल को लेकर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने क्या कहा?
June 9, 2024 5:59 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: कुछ देर में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं, मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल नहीं होने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, "प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा। इसलिए हमने उनसे (BJP से) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए। हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद है, लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी। इसलिए हमने कहा कि हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए।"
मोदी कैबिनेट 3.0 में जेपी नड्डा का नाम!
June 9, 2024 5:46 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: तीसरी बारNDA की सरकार बनने जा रही है। इस बार मोदी कैबिनेट 3.0 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की भी प्रबल दावेदारी सामने आ रही है। दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन रहे जेपी नड्डा का कार्यकाल अब खत्म होने को है। ऐसे में अब सवाल यह है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने पर खाली सीट पर किसे तैनात किया जाता है।
सिंगर कैलाश खेर ने देशवासियों को दी बधाई
June 9, 2024 5:40 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आमंत्रित किए गए मेहमान राष्ट्रपति भवन पहुंचने लगे हैं। वहीं, शपथ समारोह से पहले बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने कहा, "मैं देश के सभी लोगों को तीसरी बार एक मजबूत सरकार चुनने के लिए बधाई देता हूं। देश के इतिहास में वह (नरेंद्र मोदी) दूसरे पीएम हैं, जिन्हें तीसरी बार चुना गया है। एनडीए फिर से सरकार बना रही है।"
शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे चंद्रबाबू नायडू
June 9, 2024 5:28 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह के मेहमन राष्ट्रपति भवन में जुटने लगे हैं। वहीं, शपथ समारोह से पहले TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में पार्टी नेता जय गल्ला के आवास पर पहुंचे। चंद्रबाबू नायडू शाम को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाएंगे PM मोदी- नितिन गडकरी
June 9, 2024 5:20 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण समारोह से पहले नितिन गडकरी ने कहा है, "10 सालों में मुझे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला। इस दौरान उन्होंने देश के समग्र विकास के लिए काम किया। उन्होंने अपने काम के दम पर न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित किया। मुझे विश्वास है कि उनका काम अगले 5 साल में भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाएगा।"
मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर अनुराग ठाकुर ने ये क्या कह दिया?
June 9, 2024 5:11 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मोदी 3.0 कैबिनेट में अनुराग ठाकुर को शामिल नहीं किए जाने पर अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। अनुराग ठाकुर ने कहा है, "मंत्रिमंडल में जिन्हें स्थान मिला, वो सभी लोग बधाई के पात्र हैं। मैं BJP का कार्यकर्ता हूं। 5वीं बार सांसद बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। देश का शानदार विकास होगा और नई ऊंचाई पर जाएगा।"
पहले के मुकाबला अब परिस्थितियां अलग हैं- कांग्रेस नेता अजय राय
June 9, 2024 4:58 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह से पहले कांग्रेस नेताओं की प्रक्रिया सामने आने लगी है। कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा है, "पिछली बार सरकार के पास स्पष्ट बहुमत था, लेकिन इस बार गठबंधन (NDA) की सरकार है। टीडीपी, जेडीयू और अन्य दलों से समर्थन लिया गया है। जो काम उन्होंने पहले किया और उनकी जो सोच थी, वो शायद अब न कर पाएं, क्योंकि जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं वो अलग हैं और उनकी विचारधाराएं भी अलग हैं।"
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात
June 9, 2024 4:45 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह से पहले तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा है, "नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे। हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 10 सालों में देश के विकास के लिए, देश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए, आतंकवाद को रोकने के लिए, देश में गरीबों की सेवा के लिए जो भी काम नरेंद्र मोदी ने किया है, वो आने वाले 5 सालों में भी उसी जोश और उत्साह के साथ इसे जारी रखेंगे।"
मंत्रालय को लेकर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
June 9, 2024 4:35 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: मोदी कैबिनेट 3.0 को लेकर संभावित मंत्रियों की लिस्ट सामने आने पर कुछ घटक दलों में नाराजगी की बात सामने आ रही है। वहीं, शपथ समारोह से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, "हम NCP को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार देने के लिए तैयार थे और प्रफुल्ल पटेल का नाम हमारे लिए अंतिम था, क्योंकि वह पहले भी मंत्री थे। लेकिन, एनसीपी कैबिनेट चाहती थी। इसलिए NCP ने इंतजार करने का फैसला किया और हमसे कहा है कि, अगले विस्तार में जब भी चाहें, कैबिनेट पद दे सकते हैं।"
NDA के सांसदों को रात्रिभोज देंगे जेपी नड्डा
June 9, 2024 4:27 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रात अपने आवास पर NDA के सभी सांसदों के लिए रात्रिभोज देने वाले हैं।
दिल्ली पहुंचे एमपी के राज्यपाल
June 9, 2024 4:22 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण को लेकर राजधानी दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए मेहमान दिल्ली पहुंचने लगे हैं। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई सी पटेल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल पहुंचे दिल्ली
June 9, 2024 4:16 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: आज से मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत हो रही है। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई देशों से मेहमान दिल्ली पहुंच चुके हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। शपथ समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शपथ समारोह से पहले संभावित मंत्रियों की लिस्ट
June 9, 2024 3:41 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: बिहार: मोदी कैबिनेट में बिहार से जिन संभावित मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है उनमें गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, सतीश चन्द्र दुबे, रामनाथ ठाकुर, राज भूषण चौधरी निषाद और ललन सिंह का नाम शामिल है। उत्तर प्रदेश: शपथ समारोह से पहले उत्तर प्रदेश से जिन संभावित मंत्रियों के नाम सामने आए हैं उनमें राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, जयंत चौधरी, अनुप्रिय पटेल और बीएल वर्मा के नाम शामिल हैं। महाराष्ट्र: मोदी कैबिनेट 3.0 में जिन संभावित मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं उनमें नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रामदास आठवले, रक्षा खडसे, प्रताप राव जाधव और मुरलीधर मोहोल के नाम शामिल हैं। गुजरात: मोदी कैबिनेट में गुजरात से जिन संभावित मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं उनमें अमित शाह, सीआर पाटिल, मनसुख मंडाविया, एस जयशंकर और निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया के नाम शामिल हैं। कर्नाटक: शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं, कर्नाटक से मोदी कैबिनेट में जिन मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं उनमें निर्मला सीतारमण, एचडी कुमारस्वामी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे और वी सोमन्ना के नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश: मोदी कैबिनेट 3.0 में मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, और सावित्री ठाकुर के नाम सामने आ रहे हैं। हरियाणा: वहीं, मोदी कैबिनेट 3.0 में हरियाणा से कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम सामने आ रहे हैं। असम: मोदी कैबिनेट 3.0 में असम से सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गेरिटा के नाम शामिल हैं। झारखंड: मोदी कैबिनेट 3.0 शपथ समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हैं। मोदी कैबिनेट में झारखंड से इस बार अन्नपूर्णा देवी और चंद्र प्रकाश के नाम सामने आ रहे हैं। राजस्थान: मोदी कैबिनेट में राजस्थान से गजेंद्र शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल का नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। तेलंगाना:मोदी कैबिनेट 3.0 में तेलंगाना से संजय बंडी और जी किशन रेड्डी का नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर से डॉ. जितेन्द्र सिंह, पंजाब से रवनीत बिट्टू, अरुणाचल से किरण रिजिजू, पश्चिम बंगाल से शांतनु ठाकुर और दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा का नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है।
शपथ समारोह में शामिल होने आए भूटान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
June 9, 2024 3:13 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पदी की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं, शपथ समारोह में शिरकत करने पहुंचे भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे ने कहा, "मैं भारत आकर बहुत खुश हूं। मैं अपनी पिछली यात्रा के बाद इतनी जल्दी वापस आकर बहुत खुश हूं। यह वास्तव में भारत के लिए बहुत ही बड़ा दिन है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राजा और भूटान के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पीएम नरेंद्र मोदी, BJP और NDA को बधाई देता कि उन्हें जनादेश मिला है। यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। यह हमारे लिए खुशी की बात है।"
पंजाब में BJP को जीतने के लिए तैयार जमीन करूंगा- रवनीत बिट्टू
June 9, 2024 3:02 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह से पहले बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा बयान दिया है। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि चुनाव हारने के बाद भी NDA ने मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है। इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है। मैं 2027 में पंजाब में बीजेपी को विधानसभा चुनाव जिताने के लिए जमीन तैयार करूंगा। अभी 2 साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था। जनता समझ चुकी है कि AAP क्या काम कर रही है। इसलिए लोगों के पास अब केवल एक ही विकल्प है और वह बीजेपी है। मैं चाहूंगा कि मौका मिले तो मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाए."
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे रजनीकांत
June 9, 2024 2:51 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह को लेकर दिल्ली में मेहमान पहुंचने लगे हैं। मेगास्टार रजनीकांत भी शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले हैं। शपथ समारोह को लेकर रजनीकांत ने कहा, "मैं शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहा हूं। यह बहुत ऐतिहासिक कार्यक्रम है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं."
बैठक में नरेंद्र मोदी ने भावी मंत्रियों को दिए ये टिप्स
June 9, 2024 2:44 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, "100 दिन के एजेंडे की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है। आपको जो भी विभाग मिले, उसकी पेंडिंग योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना है। 5 साल के रोड मैप में जुट जाइए। हमारी सरकार का लक्ष्य 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना है। जनता को एनडीए पर भरोसा है। उसे और मजबूत करना है। सभी सांसद एक जैसे हैं। ईमानदारी पर ध्यान दें। गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें। कम से कम चार दिन मंत्रालय में काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं। परिवार, रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त ना करें।"
नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के बाद क्या बोले चिराग पासवान?
June 9, 2024 2:21 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम आवास पर आयोजित टी पार्टी में एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान पहुंचे। इस दौरान जब चिराग पासवान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश पिछले 10 साल में आगे बढ़ रहा है। हम जैसे युवाओं को प्रधानमंत्री से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने हमें बहुत सारी बातें बताईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुभव का हमें फायदा होगा। बहुत फॉर्मल बातचीत हुई। क्या 100 दिनों के एजेंडे पर बात हुई? इस पर चिराग ने कहा कि आने वाले दिनों में सब साफ हो जाएगा।"
लालकृष्ण आडवाणी से मिलीं शेख हसीना
June 9, 2024 2:01 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। समारोह में शामिल होने के लिए विदेश से कई मेहमान दिल्ली पहुंच चुके हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शनिवार को दिल्ली पहुंची। शेख हसीना ने भारत रत्न एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
शपथ समारोह से पहले इन दलों में नाराजगी
June 9, 2024 1:53 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र में एनडीए के खराब प्रदर्शन के बाद सहयोगी दलों में नाराजगी की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्री पद को लेकर एनसीपी (अजित पवार गुट) के किसी नेता के पास अभी तक फोन नहीं आया है। हालांकि, पहले राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को मंत्री बनाने की चर्चा थी। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में एनसीपी नेता सुनील तटकरे के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की। सुनील तटकरे के आवास पर प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे।
बैठक में 100 दिन के चर्चे पर हुई चर्चा
June 9, 2024 1:38 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों के साथ बैठक की। इस बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, "100 दिन के एजेंडे की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है। आपको जो भी विभाग मिले, उसकी पेंडिंग योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना है। 5 साल के रोड मैप में जुटिए। हमारी सरकार का लक्ष्य 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना है। जनता को NDA पर भरोसा है। उसे और मजबूत करना है।"
चाय पार्टी के बाद पीएम आवास से निकलने लगे सांसद
June 9, 2024 1:08 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ समारोह से पहले आज प्रधानमंत्री आवास पर चाय पार्टी की आयोजन किया गया। चाय पार्टी के बाद अब एनडीए के सांसद प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकलने लगे हैं। नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह समेत कई सांसद पीएम आवास से बाहर निकल चुके हैं। इसके अलावा इस बैठक में शामिल हुए धर्मेंद्र प्रधान और डॉ. एस जयशंकर भी पीएम आवास से रवाना हो गए हैं।
शपथ समारोह में शामिल होगी कांग्रेस- सूत्र
June 9, 2024 12:45 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी और सहयोगियों (INDI Alliance) से चर्चा के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है।
मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों की लिस्ट
June 9, 2024 12:32 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ समारोह से पहले मंत्री बनने वाले सांसदों को फोन किए गए हैं। वहीं, शपथ समारोह से पहले मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों की लिस्ट आ गई है। इनमें बीजेपी से राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, रक्षा खडसे, जितेंद्र सिंह, किरेन रिजिजू, राव इंद्रजीत सिंह, मनोहर लाल खट्टर, अश्विनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी, अर्जुन राम मेघवाल, सर्बानंद सोनोवाल, मनसुख मंडाविया, शांतनु ठाकुर, जी किशन रेड्डी, शोभा करंदलाजे, बंडी संजय, रवनीत सिंह बिट्टू, बीएल शर्मा, रवनीत सिंह बिट्टू, बंडी संजय कुमार के नाम शामिल है। इसके अलावा शिवसेना (शिंदे गुट) से प्रताप राव जाधव, जेडीयू से रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह के नाम शामिल हैं। वहीं, टीडीपी से मोहन नायडू, पी चंद्रशेखर पेम्मासानी के अलावा LJP(R) से चिराग पासवान, HAM से जीतन राम मांझी, RLD से जयंती चौधरी, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल, JD(S) एचडी कुमारस्वामी, RPI से रामदास अठावले के नाम शामिल हैं।
अब तक ये सांसद पहुंचे प्रधानमंत्री आवास
June 9, 2024 12:14 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह से पहले प्रधानमंत्री आवास पर आोजित चाय पार्टी के लिए सांसद पहुंचने लगे हैं। अब तक शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, एचडी कुमारस्वामी, सर्बानंद सोनोवाल, चिराग पासवान, अन्नपूर्णा देवी, भागीरथ चौधरी, जीतन राम मांझी, नित्यानंद राय, रवनीत बिट्टू, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टमटा प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं।
अब तक प्रधानमंत्री आवास पहुंचे ये सांसद
June 9, 2024 12:05 pm
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: पीएम आवास पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, अजय टम्टा, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत पहुंचे, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं। इसके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत, नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं।
शपथ समारोह से पहले रामदास अठावले ने कही बड़ी बात
June 9, 2024 11:51 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह से पहले नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा है, "जनता नरेंद्र मोदी जी के साथ है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला है और उनके नेतृत्व में इतिहास रचने का काम हो रहा है। मुझे खुशी है कि मैं निर्दलीय से हूं और उन्होंने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। मुझे जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा मैं उसे जिम्मेदारी के साथ बखूबी निभाऊंगा."
नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
June 9, 2024 11:36 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। चाय पार्टी के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7 LKM पहुंच गए हैं। इसके अलावा भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भगीरथ चौधरी, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भी नरेंद्र मोदी के आवास 7 LKM पहुंचे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान 'चाय पर चर्चा' के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7, LKM पहुंचे हैं।
हम पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान- TDP
June 9, 2024 11:22 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह को लेकर दिल्ली में लगातार बैठकें चल रही हैं। वहीं, शपथ समारोह से पहले TDP के सांसद राम मोहन नायडू किंजरपु ने कहा है, "लंबे समय के बाद, TDP को एक केंद्रीय मंत्री मिलेगा। हम पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान है। हालांकि हमारी अभी तक कोई मांग नहीं है। हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि हम विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। हम बहुत खुश हैं। मुस्लिम आरक्षण पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं है।"
जेडीयू सांसद राजीव रंजन ने नीतीश से की मुलाकात
June 9, 2024 11:22 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ समारोह से पहले दिल्ली में सुबह से बैठकों का दौर जारी है। JDU सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
अमित शाह से जीतन राम मांझी ने की मुलाकात
June 9, 2024 11:04 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) (HAM) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने मंत्री पद के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार जीतन राम मांझी को भी मंत्री पद के लिए फोन आया है।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM पद की शपथ ले रहे, यह देश का सौभाग्य- शिवराज सिंह चौहान
June 9, 2024 10:46 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी सांसद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मंत्री पद को लेकर मुझे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। विकसित भारत का संकल्प जरूर पूरा होगा। देश विश्व गुरु बनेगा।"
मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये नेता
June 9, 2024 10:36 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल में जेडीएस नेता कुमारस्वामी, हम के नेता जीतन राम मांझी, RLD नेता जयंत चौधरी, LJP (R) नेता चिराग पासवान, JDU नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की नेत्री अनुप्रिया पटेल का भी नाम शामिल है। सूत्रों के मुताबिक BJP अपने पास 4 महत्वपूर्ण मंत्रालय वित्त, विदेश, गृह और रक्षा मंत्रालय अपने पास रखने वाली है।
मोदी कैबिनेट में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया
June 9, 2024 10:23 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं, मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले सांसदों को फोन आने लगे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट में जगह मिलेगी। शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को फोन आ चुके हैं। दोनों सांसदों को चाय पर बुलाया गया है।
दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति और मॉरीशस के पीएम
June 9, 2024 10:15 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। मॉरीशस के पीएम के पहुंचने पर ओएसडी (ईआर और डीपीए) पी. कुमारन ने हवाई अड्डे पर जुगनाथ की अगवानी की। वहीं, इस समारोह में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष भी शिरकत करने वाले हैं।
शपथ ग्रहण से पहले नए मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे नरेंद्र मोदी
June 9, 2024 9:42 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ समारोह से पहले नरेंद्र मोदी नए मंत्रियों के साथ 'चाय पर चर्चा' करने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने 11.30 बजे नए मंत्रियों को चाय पर बुलाया है। शपथ समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मंत्री बनने वाले सांसदों को शपथ ग्रहण के लिए आने लगे फोन
June 9, 2024 9:18 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं, नरेंद्र मोदी के साथ आज जो सांसद मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, उन्हें फोन आने शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में HAM के जीतन राम मांझी, RLD के जयंत चौधरी, JDU के रामनाथ ठाकुर और अर्जुन राम मेघवाल को फोन आया है। इसके अलावा TDP (तेलुगू देशम पार्टी) के नेता जय गाला ने कहा है, "आज टीडीपी कोटे से 2 सांसद मंत्री पद की शपथ लेनेवाले हैं। इसके अलावा राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री बनेंगे जबकि चंद्रशेखर पेम्मसानी राज्य मंत्री बनेंगे।"
नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि
June 9, 2024 8:49 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने के बाद नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पर उन्होंने भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। बते दें कि आज शाम के समय राष्ट्रपति भवन में मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह है।
राजघाट और सदैव अटैल पहुंचे नरेंद्र मोदी
June 9, 2024 8:31 am
PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इसके बाद नरेंद्र मोदी यहां से सदैव अटल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया।