PM Shri Religious Tourism Heli Service: CM मोहन यादव ने 'पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा' को दिखाई हरी झंडी

PM Shri Religious Tourism Heli Service: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने रविवार को 'पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा' का शुभारंभ किया। पुलिस लाइन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस योजना की...
pm shri religious tourism heli service  cm मोहन यादव ने  पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा  को दिखाई हरी झंडी

PM Shri Religious Tourism Heli Service: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने रविवार को 'पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा' का शुभारंभ किया। पुलिस लाइन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस योजना की विधिवत शुरुआत की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर की पूजा-अर्चना भी की।

उज्जैन से ओंकारेश्वर यात्रा का शुभारंभ

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दो हेलीकॉप्टर उज्जैन से ओंकारेश्वर यात्रा के लिए चलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बाद में योजना को विस्तार देते हुए प्रदेश के अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को भी इस हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा। साथ ही इसकी यात्रा को और सुगम और किफायती बनाने पर भी जोर दिया जाएगा।

फिलहाल 8 शहरों में संचालित होगी सेवा

पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का संचालन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पीपीपी के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) के साथ मिलकर किया जा रहा है। फिलहाल इस सेवा के तहत प्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है।

कितना है किराया? 

इस योजना के तहत भोपाल से उज्जैन के लिए 2,250 रुपए वसूले जाएंगे। इसके अलावा उज्जैन से भोपाल के लिए 4,125 रुपए, भोपाल से ग्वालियर के लिए 8,250 रुपए, इंदौर से जबलपुर के लिए 9,750 रुपए और जबलपुर से भोपाल के लिए 6,750 रुपए का किराया लिया जाएगा। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कंपनी फिलहाल एक महीने तक यात्रियों से आधा किराया ही लेगी।

यह भी पढ़ें: 

MP Monsoon Update: एमपी में अभी और रुलाएगा मानसून!, बारिश के लिए करना होगा इंतजार

Morena News: चंबल की रानी 10 महीनों के बाद थाने से होने लगी विदा, बागियों के जमाने से लोगों का हथियार शौक

Shahdol News: "जब सांइया भए कोतवाल तो डर काहे का" पटवारी पत्नी की जगह पति कर रहा था काम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Tags :

.