मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

KamalNath Birthday 2024: 78 साल के हुए कमलनाथ, पार्टी में दिग्गजों का जमावड़ा

KamalNath Birthday 2024: पूर्व सीएम कमलनाथ ने 28 साल बाद अपना जन्मदिन छिंदवाड़ा में मनाया। इस दौरान कवि कुमार विश्वास भी वहां मौजूद रहे।
09:26 PM Nov 18, 2024 IST | MP First

KamalNath Birthday 2024: छिंदवाड़ा। आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का जन्मदिन है। 28 साल बाद वे अपना जन्मदिन छिंदवाड़ा में मना रहे हैं। छिंदवाड़ा में एक बार फिर से बेहतरीन नजारा देखने को मिल रहा है। उनके समर्थकों ने जन्मदिन पर खासी तैयारियां की। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा पर अब मैं अपना जीवन भी समर्पित करता हूं।

भव्य कवि सम्मेलन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 साल बाद छिंदवाड़ा में जन्मदिन मनाने पहुंचे। इसके पहले उन्होंने 1996 में अपना जन्मदिन छिंदवाड़ा में मनाया था। इस दौरान मंच से उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में जाना जाता है। छिंदवाड़ा के युवा देश-विदेश तक में नाम रोशन कर रहे हैं। जन्मदिन के उपलक्ष में स्थानीय पोला ग्राउंड मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास, डॉक्टर सुनील जोगी, रमेश मुस्कान, कविता तिवारी, प्रीति पांडे जैसी हस्तियों ने पहुंचकर कविता से समां बांधा। कवियों ने हास्य व्यंग और कई कविताएं सुनाई। बड़ी संख्या में कवि सम्मेलन सुनने के लिए जनता की भीड़ उमड़ी। शहरों में बधाई संदेश को लेकर जगह-जगह होर्डिंग-बैनर लगाए गए।

 

बहू और बेटे के साथ सुबह काटा केक

छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे। उन्होंने घर में पुत्रवधु प्रियानाथ और बेटे नकुलनाथ के साथ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटा। वहीं, सिमरिया मंदिर स्थित हनुमान मंदिर में जाकर परिवार समेत माथा टेका। बता दें कि कांग्रेस नेता कमलनाथ अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

यह भी पढ़ें:

Ajab Gajab MP: साथ जीने-मरने का किया था वादा, विवाह की 50वीं वर्षगांठ मना बुजुर्ग दंपति ने दुनिया को एक साथ कहा अलविदा

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

Tags :
chhindwara loksabha seatChhindwara newsDr. Sunil JogiKamal Nath BirthdayKamalnathkamalnath 78th birthdaykamalnath birthdayKamalNath Birthday 2024kamalnath birthday in chhindwarakamalnath janmadinKavita TiwariMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPoet Kumar VishwasPoetry ConferencePoetry Conference in ChhindwaraPolitics newsPreeti PandeyRamesh MuskanTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़कमलनाथ का 78वां जन्मदिनकमलनाथ का जन्मदिनकविता तिवारीडॉक्टर सुनील जोगीप्रीति पांडेमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजरमेश मुस्कान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article