Fraud By Online Game: ऑनलाइन गेम से ठगी करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Fraud By Online Game: इंदौर। जिले की विजयनगर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और साइबर फ्रॉड के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
fraud by online game  ऑनलाइन गेम से ठगी करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Fraud By Online Game: इंदौर। जिले की विजयनगर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और साइबर फ्रॉड के मामले में रवि वर्मा ,मयंक, अनम ,अहमद निवासी भोपाल विद्युत भारद्वाज ,सोनू बाली,आकाश पाल को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि वह फर्जी अकाउंट में गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी के रुपए डालते थे।

ठग गैंग का हुआ पर्दाफाश

पुलिस ने उनकी रिमांड लेकर पूछताछ की तो पता पड़ा कि उनकी गैंग का मुख्य साथी प्रकाश राजस्थान का रहने वाला है। यह छत्तीसगढ़ और आसपास के प्रदेशों से बैंक अकाउंट की व्यवस्था कमीशन के आधार पर करते था। उन्हें अपने साथियों को दे देते था। इसके बाद उसमें जितने भी रुपए आते थे, उसका कुछ कमिशन अकाउंट उपलब्ध करवाने वाले को दे दिया जाता था।

करोड़ों का हुआ लेनदेन

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने कुछ अकाउंट को चिन्हित किया तो उसमें आठ करोड़ रुपए का लेनदेन मिला। फिलहाल इस पूरे मामले में सुनील और सोनू पिता राधेश्याम को भी पुलिस ने पकड़ा है। अभी तक पुलिस के हाथ कुछ अकाउंट लगे हैं, जिसमें करोड़ों के ट्रांजेक्शन होने की बात पुलिस को मिली। फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा की ग्वालियर में भी हैं करोड़ों की सम्पत्तियां, दोस्त का क्या है रोल?

ये भी पढ़ें: Seoni News: किराया नहीं मिलने पर मकान मालिक ने स्कूल लगाने से किया इंकार, ठंड में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई

Tags :

.