मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Double Murder Case: डबल मर्डर के आरोपी हरिद्वार में कर रहे थे पूजा, पुलिस को देख किशोरी को छोड़ आरोपी हुआ फरार

Jabalpur Double Murder Case: जबलपुर। शहर के मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा और उसके 8 वर्षीय बेटे तनिष्क विश्वकर्मा की हत्या मामले में करीब 75 दिन बाद पुलिस को सफलता मिली है। रेलवे कर्मचारी की नाबालिग...
03:56 PM May 30, 2024 IST | Pushpendra

Jabalpur Double Murder Case: जबलपुर। शहर के मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा और उसके 8 वर्षीय बेटे तनिष्क विश्वकर्मा की हत्या मामले में करीब 75 दिन बाद पुलिस को सफलता मिली है। रेलवे कर्मचारी की नाबालिग बेटी और उसके 21 वर्षीय प्रेमी को हरिद्वार में देखा गया। हरिद्वार जिला अस्पताल के पास 17 वर्षीय नाबालिग बेटी अपने हत्यारे प्रेमी (Jabalpur Double Murder Case) के साथ घूम रही थी, तभी उन्हें स्थानीय व्यक्ति ने पहचान लिया और हरिद्वार पुलिस को इसकी सूचना दी।

हरिद्वार के SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक पुलिस ने नाबालिग किशोरी को अरेस्ट कर लिया, जबकि उसके साथ घूम रहा आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। किशोरी के हिरासत में लिए जाने की सूचना जबलपुर पुलिस को दी गई।

आरोपी बार बार बदल रहे थे लोकेशन

जबलपुर के बहुचर्चित डबल मर्डर केस में फरार नाबालिग किशोरी और उसके प्रेमी की सूचना हरिद्वार पुलिस ने जबलपुर पुलिस को दी। हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग किशोरी को हिरासत में ले लिया जबकि आरोपी युवक मौके से भाग निकला। पुलिस, युवक की तलाश में जुटी हुई है। सूचना मिलने के बाद जबलपुर पुलिस की एक टीम हरिद्वार पहुंची। पुलिस की टीम किशोरी को जबलपुर (Jabalpur Double Murder Case) लाने के लिए जरूरी प्रोसेस कर रही है। एडिशनल एसपी समर वर्मा के मुताबिक, 15 मार्च को रेलवे कॉलोनी में आरोपी ने राजकुमार विश्वकर्मा और बेटे तनिष्क विश्वकर्मा की हत्या की। इसके बाद राजकुमार की 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

आरोपी पर था इतना इनाम

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने 10000 रुपए का इनाम घोषित किया और नेशनल वांटेड के तहत आरोपी के पोस्टर मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों और नेपाल बॉर्डर पर चस्पा किए गए। आरोपी की मोबाइल की लोकेशन अलग-अलग राज्यों में मिल रही थी। इससे पुलिस को भी आरोपी को पकड़ने (Jabalpur Double Murder Case) में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब तक पुलिस संबंधित राज्य और जिले में पहुंचती आरोपी वहां से भाग निकलते। जबलपुर पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल नाबालिग किशोरी को हिरासत में ले लिया गया। उसके साथी मुकुल को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें : Dheerendra Shashtri Controversy: बाबा बागेश्वर का जयपुर में दिव्य दरबार कैंसिल होने की असल वजह आई सामने, क्या है दो संतों का विवाद?

Tags :
Jabalpur Crime NewsJabalpur Double Murder CaseJabalpur newsLatest NewsMP News in HindiTrending News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article