Dead Body In Railway Bogie: अकेली महिला को देखकर पहले बहला-फुसलाकर घर ले गया फिर किए उसके टुकड़े, आरोपी तक पहुंचने में पुलिस के छूटे पसीने

Dead Body In Railway Bogie: इंदौर। इंदौर और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर महिला के शव के टुकड़े मिलने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान रतलाम के बिलपांक निवासी मीराबेन...
dead body in railway bogie  अकेली महिला को देखकर पहले बहला फुसलाकर घर ले गया फिर किए उसके टुकड़े  आरोपी तक पहुंचने में पुलिस के छूटे पसीने

Dead Body In Railway Bogie: इंदौर। इंदौर और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर महिला के शव के टुकड़े मिलने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान रतलाम के बिलपांक निवासी मीराबेन के तौर पर हुई। जिन तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया उनमें से एक साइको बताया जा रहा है। इससे मीराबेन की मुलाकात रतलाम में हुई थी। इस मामले में एक महिला को भी अरेस्ट किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है।

दो ट्रेनों में मिले थे शव

इंदौर में नागदा-महू पैसेंजर ट्रेन और ऋषिकेश में योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस गाड़ी में महिला के शव के टुकड़े मिले थे। पुलिस के मुताबिक, महिला के हाथ पर मीराबेन और गोपालभाई नाम का टैटू बना हुआ था। यह आशंका जताई जा रही थी कि दोनों ट्रेनें एक ही वक्त में उज्जैन में रुकी थीं। यहीं शवों के टुकड़ों को रखने की आशंका जताई जा रही है।

ऐसे हुई महिला की शिनाख्त

महिला के हाथ पर बने टैटू में उसका नाम लिखा हुआ था। इसी को आधार बनाते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें रतलाम के बिलपांक से गुम हुई महिला का नाम मीराबेन का नाम पुलिस को मिला। पुलिस ने मृत महिला के परिजनों से संपर्क किया और उसकी शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया।

टैटू और कपड़ों से परिजनों ने महिला को पहचान लिया। परिजनों के अनुसार महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही थी। महिला अपने पति से झगड़ा करके राशन लेने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा। पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

ऐसे खुली आरोपी की पोल

पुलिस के अनुसार, महिला अपने पति से किसी बात को नाराज हो गई थी और मथुरा जाने के लिए अपने घर से निकली थी। जब वह उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां पर मथुरा जाने वाली ट्रेन निकल चुकी थी। महिला स्टेशन पर अकेली बैठी थी और इसी बात का फायदा उठाकर वहां एक आरोपी कमलेश आया। उसने बातों-बातों में महिला से सारी जानकारी ले ली।

आरोपी ने महिला को आश्वासन दिया कि तुम मेरे घर चलो खाना खाकर आ जाना। ट्रेन आएगी तो मैं तुम्हें रेलवे स्टेशन पर छोड़ दूंगा। महिला आरोपी कमलेश की बातों में आ गई और उसके घर चली गई। आरोपी कमलेश से महिला के खाने में नशीली दवाइयां मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन महिला इस दौरान होश में थी और उसने कमलेश का विरोध किया।

इसी दौरान आरोपी ने अपने पास मौजूद लोहे की रॉड से उसके शरीर पर हमला किया जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके शरीर के अंगों को काटा और उज्जैन आउटर पर खड़ी इंदौर-नागदा पैसेंजर ट्रेन में महिला के कटे हुए अंगो को ठिकाने लगा दिया। दूसरे बोरे में रखे आधे शव को इंदौर-देहरादून ट्रेन में रख आरोपी फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: Chief Minister Kanya Vivaah Scheme: मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में इन जरूरी बातों का रखें खयाल नहीं तो आवेदन हो सकता है निरस्त!

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने इस पूरे ही मामले में जांच करते हुए उज्जैन से कमलेश नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, पकड़े गए आरोपी के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल की गईं चीजों को भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। आरोपी के हत्याकांड के वक्त उड़ीसा की एक मूक-बधिर महिला उसके साथ थी।

घटना के दौरान वह भी घर में रही। मूक बधिर महिला ने ही कमलेश के बारे में पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Robotic Farming: अब खेती नहीं आराम करेगा किसान, 19 साल के लड़के ने बना डाला अनोखा रोबोट

Tags :

.