मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Triple Murder Case: ट्रिपल मर्डर केस के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार

Damoh Triple Murder Case: दमोह। दमोह के बांसा तारखेड़ा गांव में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी अभी...
03:06 PM Jun 26, 2024 IST | Pushpendra

Damoh Triple Murder Case: दमोह। दमोह के बांसा तारखेड़ा गांव में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी अभी भी फरार है। सोमवार सुबह हुए इस हत्याकांड में परिवार के होमगार्ड और दो युवकों की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इस हादसे के बाद परिजनों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

आरोपी हुए गिरफ्तार

वारदात के बाद दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया। मंगलवार देर रात पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की पहल करने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा को भी पुलिस ने हत्याकांड का आरोपी बनाया है। (Damoh Triple Murder Case)

तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं लेकिन कई सवालों के जवाब अभी भी पुलिस के पास नही हैं। एसपी का कहना है कि अभी मामले पर पूछताछ चल रही है। एसपी सोमवंशी के मुताबिक, हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों ने दो युवकों की हत्या करने से पहले पीड़ित और आरोपियों के एक रिश्तेदार राजेंद्र विश्वकर्मा को फोन लगाकर घटना को अंजाम देने की धमकी दी थी। (Damoh Triple Murder Case)

सुलह करने रिश्तेदार को बुलाया था घर

दोनों पक्षों के बीच सुलह के लिए राजेंद्र ने मृतक होमगार्ड सैनिक रमेश को अपने घर बुलाया था। इसके पहले आरोपी दो युवकों की हत्या कर चुके थे और जब आरोपी राजेंद्र के घर पहुंचे तो वहां उन्हें होमगार्ड सैनिक रमेश मिल गया, जिस पर उन्होंने कई गोलियां चलाईं। गोलियां खत्म हुई तो राजेंद्र के घर में रखी तलवार से रमेश की गर्दन काट दी।

रमेश की मौत की पुष्टि करने के बाद ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने राजेंद्र पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब गांव के लोगों से बयान लिए जा रहे हैं जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इस हत्याकांड में राजेंद्र की कितनी भूमिका है। (Damoh Triple Murder Case)

हत्या से पहले चल रहा था विवाद

आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला कि एक माह पहले उनके बीच जो विवाद हुआ था, उसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था। दोनों ही पक्ष एक दूसरे को देखकर गाली-गलौज करते थे। आरोपियों ने कहा कि हम परेशान हो चुके थे इसलिए हमने उनकी हत्या का प्लान बनाया। मर्डर से एक रात पहले रविवार रात आरोपी राजा, गोलू और सजल ने शराब पी और गांव में ही घूमते रहे।

सुबह फिर से शराब पीकर विक्की और उमेश की हत्या कर दी। उन्हें पहले से मालूम था कि दोनों सुबह से ट्यूशन के लिए निकलते हैं। यहां पर आरोपियों ने हत्या करने के लिए 24 राउंड फायर किए। उनके पास से दो पिस्तौल बरामद हुई। इसके बाद आरोपी, मृतक रमेश के घर पहुंचे और वहां भी फायर किए। (Damoh Triple Murder Case)

पुलिस के पास भी नहीं इन सवालों के जवाब

तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद भी पुलिस के पास हत्याकांड से जुड़े कई सवालों के जवाब नहीं हैं। जैसे कि हत्या में उपयोग किए गए आधुनिक हथियार आरोपियों के पास कहां से आए?, किसकी बाइक लेकर हत्या करने पहुंचे थे?, इतनी सुबह आरोपियों को शराब किसने दी?, मर्डर के बाद आरोपी सबसे पहले कहां गए?,

किससे मिले और किसने उन्हें भागने में मदद की?, मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार कहां है क्योंकि आरोपियों के पास से हथियार नहीं मिले?, एसपी सोमवंशी का कहना है कि इन सभी सवालों के जवाब अभी उनके पास नहीं है। आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। (Damoh Triple Murder Case)

यह भी पढ़ें: Gold Mines in MP : एमपी की ऊर्जाधानी की धरती अब उगलेगी सोना, सिंगरौली में गुरहर पर्वत पर मिली सोने की खदान

Tags :
Crime NewsDamoh Crime NewsDamoh NewsDamoh Triple Murder CaseLatest NewsMP newsMP News in HindiTrending NewsTriple Murder CaseViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article