मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Police Blood Donation: पुलिस ने पेश की अनोखी मिसाल, ड्यूटी के बाद किया रक्तदान

Police Blood Donation: आगर मालवा। होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का भी पर्व है। इसका अनोखा उदाहरण पेश किया आगर मालवा जिले के सुसनेर पुलिस थाने के जांबाज पुलिसकर्मियों ने। जहां होली के पर्व पर ड्यूटी...
10:00 PM Mar 16, 2025 IST | Pushpendra

Police Blood Donation: आगर मालवा। होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का भी पर्व है। इसका अनोखा उदाहरण पेश किया आगर मालवा जिले के सुसनेर पुलिस थाने के जांबाज पुलिसकर्मियों ने। जहां होली के पर्व पर ड्यूटी पूरी करने के बाद पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से 32 यूनिट रक्तदान किया। होली के त्यौहार पर जब हर कोई रंगों में सराबोर था, तब सुसनेर थाना परिसर में एक अनोखी पहल देखने को मिली।

पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

एसडीओपी देवनारायण यादव व टीआई केसर राजपूत की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम हर साल किसी न किसी सेवा कार्य से जुड़ने का प्रयास करते हैं। इस बार हमने सोचा कि रक्तदान से बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता। हमारा खून किसी की जान बचा सकता है, यही असली होली है।

ड्यूटी के साथ समाजसेवा

रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कई यूनिट रक्तदान किया। अगर इरादे नेक हों तो ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा भी की जा सकती है। रक्तदान की क्रिया डॉ. अजहर मुल्तानी, स्मिता चतुर्वेदी, अर्जुन बैरागी, महेंद्र सूत्रकर, पवन शर्मा, अशोक सोलंकी, रक्त वाहिनी संयोजक मुकेश पाटीदार के द्वारा सम्पन्न करवाई गई।समाज सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बनने वाली पुलिस ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है। सुसनेर पुलिस थाने के कई पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में योगदान दिया।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Railway News: पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल, विद्युतीकरण के 100 साल का रेलवे ने कैसे बिछाया जाल?

Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

Tags :
32 units of blood donatedAgar Malwa NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice Blood DonationPolicemen did social servicePolicemen donated bloodtoday newsTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़एसडीओपी देवनारायण यादवमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article