Police Challan Action: बीजेपी पार्षद का कटा चालान तो रसूखदारों को घुमाना फोन, जानें पूरा मामला!

Police Challan Action: भोपाल। पुलिस द्वारा हूटर लगी गाड़ियों से हूटर हटाने के साथ-साथ चालानी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, बात जब बीजेपी नेताओं की हो तो पुलिस को उनके सामने नतमस्तक होना ही पड़ता है। ताजा मामला भोपाल...
police challan action  बीजेपी पार्षद का कटा चालान तो रसूखदारों को घुमाना फोन  जानें पूरा मामला

Police Challan Action: भोपाल। पुलिस द्वारा हूटर लगी गाड़ियों से हूटर हटाने के साथ-साथ चालानी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, बात जब बीजेपी नेताओं की हो तो पुलिस को उनके सामने नतमस्तक होना ही पड़ता है। ताजा मामला भोपाल ट्रैफिक पुलिस का है। जब बीजेपी महिला पार्षद की गाड़ी में हूटर लगी गाड़ी का चालान काटा गया। लेकिन, नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी इन नेताओं के सामने छूमंतर हो जाते हैं।

नियम तोड़कर की मनमानी

महिला पुलिस अधिकारी बीजेपी पार्षद बृजला सुचान से बहस करती हैं। उनका चालान काटती हैं। लेकिन, बाद में किसी रसूखदार का फोन आता है तो बिना हूटर उतारे गाड़ी को रवाना कर दिया जाता है। जिन वाहनों पर हुटर लगे हैं उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। भोपाल पुलिस द्वारा 30 गाड़ियों के हूटर के चालान बनाए गए थे। इसी कड़ी में आज भोपाल नगर निगम जोन 7 की अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 31 की पार्षद बृजला सचान की गाड़ी का चालन बनाया गया।

वीडियो हुआ वायरल

बड़ी बात यह है कि पार्षद साहिबा की गाड़ी का चालान कार्रवाई को रोकने के लिए पार्षद साहिबा ने यहां-वहां फोन लगाना शुरू कर दिया। लेकिन, पुलिस भी किसी की बात नहीं सुनी और आखिर में पार्षद का चालान काटा गया। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पुलिस वाली मैडम कह रही हैं कि आप मेरा यहां-वहां फोन पर बात मत कराएं चालान तो आपको कटवाना ही होगा। बाद में पार्षद कह रही हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, हमेशा कॉर्पोरेट करते हैं।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Rewa Crime News: रीवा मे बेवफा पति की शिकायत करने महिला थाना पहुंची पत्नी, यह है पूरा मामला

Sidhi Crime News: पति-पत्नी की मौत के बाद बाबा ने भी दी जान, जलती चिता में कूदकर की आत्महत्या

Tags :

.