मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ashoknagar Firecracker News: दो थानों की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर साढ़े तीन लाख की आतिशबाजी जप्त की

Ashoknagar Firecracker News: अशोकनगर। पुलिस ने एक अवैध पटाखे की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर आतिशबाजी को जप्त किया।
10:27 PM Oct 26, 2024 IST | MP First

Ashoknagar Firecracker News: अशोकनगर। दीपावली पर आमजन की सुरक्षा को देखते हुए जिले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध पटाखे संरक्षण करने वालों की लगातार चेकिंग एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसमें पुलिस टीम ने अवैध रूप से रहवासी क्षेत्र में भंडारण किए गए पटाखों को जप्त किए गए। इनकी कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। इसमें कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने कंट्रोल रूम में बैठक के दौरान निर्देश दिए थे कि कोई भी स्थान पर आतिशबाजी का अवैध भंडारण ना किया जाए।

एक्शन मूड में पुलिस

एसपी ने कहा था कि खासकर रिहायशी इलाकों में आतिशबाजी को ना रखा जाए। शनिवार को सूचना मिली कि शहर की राजश्री होटल के पास की गली में सुमित कुमार राय के घर में आतिशबाजी को अवैध भंडार बेचने के उद्देश्य से किया गया। यह इलाका घनी आबादी वाला होने से कोई गंभीर दुर्घटना की संभावना हो सकती है। दो थानों की टीम यहां पहुंची और पटाखा संग्रहण किए घर पर छापा मार कार्रवाई की।

विस्फोटक बम हुए बरामद

देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह व कोतवाली टीआई मनीष शर्मा अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीमों ने घर की तलाशी ली। घर की दूसरी मंजिल पर बने हॉल में फर्श पर बिखरे पड़े कटटों में एवं काटूर्नों में भरे विस्फोटक आतिशबाजी पटाखा (बुलेट बम, सुतली बम, अनार, फुलझड़ी, लडी, देशी बम, राकेट, चिटपीटी, मुर्गा छाप बम, रंग बिरंगी फुलझड़ी, छोटे व बड़े बम, चकरी मिलीं। जब मकान मालिक से लाइसेंस मांगा तो उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था, जिसके बाद पूरी विस्फोटक सामग्री जप्त कर ली गई। रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण करना आमजन की जान-माल के लिए जोखिम का विषय है।

यह भी पढ़ें:

MP Gwalior Police: ग्वालियर पुलिस महकमे में जल्द बड़ा बदलाव, सालों से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की बनेगी लिस्ट

Dewas Police News: माता के दर्शन करने आई दो युवतियों को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन बताकर 3 घंटे घुमाया, छोड़ने के लिए रुपए भी मांगे

Tags :
Ashoknagar Firecracker NewsAshoknagar NewsDiwali festivalfireworks confiscatedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice Actionएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article