Police Disclosed Case: किसी और से बात करती थी पत्नी, नाराज पति ने नदी में दिया ढक्का, 12 दिन बाद मिला शव!

Police Disclosed Case: भिंड। जिले के देहात थाना क्षेत्र के सिमराव गांव में हुए कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यहां पर आरोपी पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर उसे ठिकाने लगा दिया था। पुलिस...
police disclosed case  किसी और से बात करती थी पत्नी  नाराज पति ने नदी में दिया ढक्का  12 दिन बाद मिला शव

Police Disclosed Case: भिंड। जिले के देहात थाना क्षेत्र के सिमराव गांव में हुए कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यहां पर आरोपी पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर उसे ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने बतााय कि सगरा गांव के सोनी राजावत की शादी सिमराव गांव के उदयभान तोमर के साथ हुई थी। मायके पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि उदयभान तोमर ने उनकी बेटी सोनी को ना चाहते हुए किसी और को चाहता था। दहेज को लेकर भी आए दिन परेशान करता रहता था।

इसलिए अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद उदयभान तोमर ने 25 सितंबर को देहात थाना पंहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 सितंबर की रात उसकी पत्नि सोनी राजावत बिना बताए कहीं चली गई। उसका कोई पता नहीं चल रहा है। उक्त मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया गया और मृतिका के परिजनों से बारीकी से पूछताछ की गई। तब मामले में शक गहराता गया। पुलिस द्वारा मृतिका के मायके पक्ष से पूछताछ कर बयान लिए तो पुलिस को एक नई कहानी पता चली। मायके वालों ने बताया कि लडकी के ससुराल वाले आए दिन लड़की के साथ दहेज के लिए मारपीट व गाली-गलौज करते थे।

किसी और से बात के शक में मारपीट

मृतिका सोनी के पति उदयभान तोमर से जब बारीकी से पूछताछ की तो वह पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपी पति ने सारे राज उगल दिए। उसने बताया कि 24 सितंबर को वह अपने गांव सिमराव में घर के बाहर सो रहा था। रात में उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी किसी से बात करती है। उसने पत्नी सोनी से पूछा कि वह कौन व्यक्ति है, जिससे तुम बात करती हो तो पत्नी ने बताने से मना कर दिया। तब उसने अपने दोनों भाई, मां व पिता को बुला लिया और सारी बात बताई। फिर सभी ने मिलकर सोनी की मारपीट की और सब लोग घर के बाहर आ गए।

नदी में फेंकने की बनी प्लानिंग

घरवालों ने कहा कि तू सोनी को बहला-फुसलाकर पुल पर ले जा और इसे नदी में ढक्का दे देना। घर वालों के बताए अनुसार सोनी का पति उदयभान तोमर पत्नी को पुल पर घूमने के लिए ले गया और सोनी को पुल पर से कुवांरी नदी में फेंक दिया और उसने अपने ससुर को फोन लगाकर बताया कि सोनी बिना बताए कहीं चली गई है। थाना देहात में स्वयं ही अपने घरवालों के कहने पर सोनी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट की थी।

इसके बाद उदयभान तोमर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठा बयान दिया। इसलिए वो डर गया था कि कहीं उसकी पत्नी सोनी का शव पुलिस को मिल ना जाए। इसके बाद उदयभान तोमर कुंवारी नदी के किनारे-किनारे अपनी पत्नि सोनी का शव खोजता रहा और 2 अक्टूबर को परसोना गांव के पास नदी के कछार में उदयभान तोमर को कीचड़ से लथपथ एक लाश मिली।

ध्यान से देखा तो वह उसकी पत्नी सोनी की लाश थी। उसके गले में वहीं मंगल सूत्र था, जो उदयभान तोमर ने उसे दिया था। उदयभान ने अपनी पत्नी के शव को नदी के किनारे कछार में छिपा कर झाड़ से ढक दिया था और उसके गले से मंगल सूत्र निकालकर वहीं झाडियों में फैक दिया था।

पुलिस के डर से उगल दिया राज

जांच के दौराने मृतिका के पति के द्वारा बताए स्थान से शव को जमीन से निकाला गया व पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में पांच आरोपियों में से उदयभान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाता है! कहते हैं आरोपी कितना भी शातिर क्यों ना हो, वह हर जुर्म के पीछे कोई ना कोई सुराग छोड़ ही देता है और कानून के हाथों से बच नहीं पाता। उदयभान तोमर के साथ भी यही हुआ। उसने बड़ी चालाकी से अपनी पत्नी को कुंवारी नदी में धकेल दिया और स्वयं पुलिस थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 12 दिन बाद अंधे कत्ल का खुलासा कर ही दिया।

Tags :

.