मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Latest News: मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े मिलने से मचा हड़कंप, CCTV देख पुलिस के उड़े होश!

Indore Latest News: इंदौर। शहर के एक मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी तो अधिकारियों ने भी माहौल को भांपते हुए घटना को गंभीरता से लिया और जांच...
03:27 PM Jun 19, 2024 IST | Pushpendra

Indore Latest News: इंदौर। शहर के एक मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी तो अधिकारियों ने भी माहौल को भांपते हुए घटना को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में एक शिव मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े होने की सूचना मिली। मांस के टुकड़े मिलने के बाद से लोगों में भी काफी गुस्सा देखने को मिला। यह जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारी हरकत में आ गए और माहौल को देखते हुए इसे गंभीरता से लिया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

इस दौरान पुलिस के हाथ एक सुराख लगा और इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता मांस का टुकड़ा खाता हुआ दिख रहा है। यह कुत्ता इलाके में कई जगहों पर घूम-घूम कर मांस खाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज देखकर राहत की सांस ली।

असामाजिक तत्वों ने वायरल किया था अन्य वीडियो

वहीं, इस घटना के बाद एक वीडियो और वायरल हो रहा था। इसमें कुछ लोग मांस का टुकड़ा फेंकते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, जांच में यह पाया गया कि यह वीडियो काफी पुराना है और माहौल खराब करने के लिए इसे असामाजिक तत्वों ने वायरल किया।

पुलिस ने इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण जारी करते हुए यह भी जानकारी दी कि कुछ असामाजिक लोगों ने शहर का माहौल खराब करने के लिए यह भ्रामक मैसेज वायरल किया था। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिसने भी इस तरह की भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर चलाई उसके खिलाफ कर्रवाई करने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Savitri Thakur News: केंद्रीय राज्य मंत्री नहीं लिख पाई साधारण हिंदी स्लोगन, देखें ये VIDEO

Tags :
Breaking NewsDogindoreIndore Latest NewsIndore NewsLatest NewsMeatmeat found outside the templeTempleviral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article