मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Property Fraud: नकली कागज बना करोड़ों की जमीन महज 30 लाख में बेची, ऐसे हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चंदन नगर पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत धार रोड के सिंहासा में करोड़ों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का एक मामला सामने आया है।
04:41 PM Nov 08, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Property Fraud: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चंदन नगर पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत धार रोड के सिंहासा में करोड़ों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में फ़रियादी जमीन मालिक महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। पूरे मामले में आरोप इसी इलाके की बांक पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ चुके खलील मुल्तानी पर लगाए गए हैं। बता दें कि ख़लील मुल्तानी ने असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से यह चुनाव लड़ा था, हालांकि वह हार गया था और उसकी जमानत भी जप्त हो गई थी।

धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में दर्ज हुई शिकायत

इंदौर शहर में जमीनों की जादूगरी के मामले (Indore Property Fraud) लगातार सामने आते रहे हैं। उन्हीं में से एक मामला यह भी सामने आया है जिसमें सिम्पी पति भूषण बहल निवासी नॉर्थ राजमोहल्ला की शिकायत पर ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले खलील उन्नबी के खिलाफ चंदन नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। खलील के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 एवं कूट रचित दस्तावेज बनाने के मामले में धारा 467, 486, 471 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

करोडो़ं की जमीन को महज 30 लाख रुपए में बेचा

राजेश दंडोतिया,एडिशनल डीसीपी इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी सिंहासा गांव धार रोड पर एक हेक्टेयर जमीन है। इस पर महिला और उसके परिवार का कब्जा है। महिला को हाल ही पता चला कि आरोपी खलील ने 16-12-2022 को फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर उसकी जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचकर उससे 30 लाख रुपए ले लिए है जबकि जमीन की कीमत लगभग 9.95 करोड़ है जबकि महिला ने उसे कभी जमीन बेची ही नहीं थी। यही नहीं, अनुबंध पर जो हस्ताक्षर हो रहे हैं, वे भी महिला के नहीं हैं। इस मामले (Indore Property Fraud) में जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: दुकान के गेट पर जुआ खेलने, गाली-गलौच करने से रोका तो दुकान में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

MP Mohan Cabinet: एमपी में महिलाओं को मोहन की सौगात, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण, पढ़ें बड़े फैसले

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

Tags :
Indore city NewsIndore Crime NewsIndore Newsindore property fraudMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP Local NewsMP newsproperty fraudएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article